Last Updated on July 14, 2025 21:47, PM by Pawan
Power Mech Order: स्मॉलकैप सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी पावर मेक प्रोजेक्ट्स (Power Mech Projects) को बाजार बंद होने के बाद दो बड़े ऑर्डर मिले हैं. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी को ये दो ऑर्डर SJVN पावर लिमिटेड और झबुआ पावर लिमिटेड से मिले हैं. सोमवार को कंपनी का शेयर 2.77 फीसदी की गिरावट के साथ 3,218.55 रुपये पर बंद हुआ है.
ऑर्डर के तहत क्या करेगी कंपनी?
रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबित, पहला ऑर्डर एसजेवीएन थर्मल (पी) लिमिटेड (STPL) से चौसा, जिला-बक्सर, बिहार में कोयला आधारित सुपरक्रिटिकल बक्सर थर्मल पावर प्रोजेक्ट (BTPP) (2 x 660 मेगावाट) के कमीशनिंग सपोर्ट और कॉम्प्रिहेंसिल सपोर्ट और मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट के लिए ₹498.39 करोड़ का है.
वहीं दूसरा झाबुआ पावर लिमिटेड (NTPC लिमिटेड का एक ज्वाइंट वेंचर) से ₹52.96 करोड़ का ऑर्डर है. इसके तहत मध्य प्रदेश के ग्राम बरेला, डाकघर-अटारिया, तहसील-घनसौर, जिला सिवनी में स्थित झाबुआ पावर लिमिटेड की 1*600 मेगावाट इकाई के बॉयलर, टर्बाइन और जनरेटर के संचालन और रखरखाव के लिए है.
3 महीने में 24% रिटर्न
पावर मेक प्रोजेक्ट्स के शेयर का प्रदर्शन देखें तो 2 हफ्ते में यह 4 फीसदी से ज्यादा करेक्ट हुआ है. हालांकि, पिछले एक महीने में यह 5 फीसदी, 3 महीने में 24 फीसदी और बीते 6 महीने में 31 फीसदी से ज्यादा बढ़ चुका है. इस साल शेयर में अब तक 18 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. पिछले एक साल में शेयर ने 11 फीसदी, 2 साल में 64 फीसदी और 3 साल में 637 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. जबकि पिछले 5 साल में इसने 1,343 फीसदी का रिटर्न दिया. स्टॉक का 52 वीक हाई 3,725 रुपये है और लो 1,698.85 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 10,175.86 करोड़ रुपये है.
