Last Updated on July 14, 2025 7:33, AM by
- Hindi News
- Business
- Business News Update; Share Market, Gold Silver, Petrol Diesel, Retail And Wholesale Inflation Figures Will Come Today
नई दिल्ली15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कल की बड़ी खबर रेलवे से जुड़ी रही। भारतीय रेलवे ने देश के सभी 74,000 ट्रेन कोच और 15,000 लोकोमोटिव (इंजन) में हाईटेक CCTV कैमरे लगाने का फैसला किया है। वहीं पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का नौकरियों पर असर अब टालना नामुमकिन है।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिल सकती है।
- रिटेल और थोक महंगाई के आंकड़े जारी किए जाएंगे।
- HCL टेक और OLA के पहली तिमाही के नतीजे आएंगे।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…
1. रेलवे सभी 74 हजार कोच में CCTV कैमरे लगाएगी: 15 हजार इंजनों में भी लगेंगे; संदिग्ध गतिविधियों की पहचान के लिए AI का इस्तेमाल होगा

भारतीय रेलवे ने देश के सभी 74,000 ट्रेन कोच और 15,000 लोकोमोटिव (इंजन) में हाईटेक CCTV कैमरे लगाने का फैसला किया है। यात्रियों की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 12 जुलाई को हुई मीटिंग में इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है। यह फैसला नॉर्दर्न रेलवे में सफल ट्रायल के बाद लिया गया, जहां यात्रियों और रेलवे स्टाफ से प्रोजेक्ट का रिस्पॉन्स लिया गया था।
2. पेटीएम फाउंडर बोले- नौकरियों पर AI का असर टालना नामुमकिन: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को एम्प्लॉई की तरह इस्तेमाल करना पड़ेगा; इससे नई जॉब्स भी जनरेट होंगी

पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने कहा है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का नौकरियों पर असर अब टालना नामुमकिन है। उन्होंने दिल्ली में एक AI इवेंट के दौरान कहा जल्दी या देर से, हमें AI को एम्प्लॉई या CFO की तरह इस्तेमाल करना ही पड़ेगा। शर्मा ने माना कि AI आने वाले वक्त में इंसानों के कई काम खुद करेगा, लेकिन साथ ही ये नई तरह की नौकरियां और रोल भी पैदा करेगा।
3. इनकम टैक्स रिफंड में 11 साल में 474% ग्रोथ: 2024-25 में ₹4.77 लाख करोड़ रिफंड किए गए, 2013-14 में यह आंकड़ा ₹83 हजार करोड़ था

पिछले 11 साल में इनकम टैक्स रिफंड में 474% की जबरदस्त ग्रोथ हुई है। 2013-14 में जहां इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 83,008 करोड़ रुपए के रिफंड जारी किए थे। वहीं 2024-25 में यह आंकड़ा बढ़कर 4.77 लाख करोड़ रुपए हो गया है। इसके साथ ही रिफंड जारी करने में लगने वाला समय भी 93 दिनों से घटकर सिर्फ 17 दिन रह गया है, जो 81% की कमी को दर्शाता है।
4. शेयर बाजार के लिए 15 जुलाई की तारीख अहम: ट्रेडर्स को हाई-अलर्ट पर रहना चाहिए, 5 फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल

शेयर बाजार के लिए कल से शुरू होने वाले हफ्ते में 15 जुलाई की तारीख अहम होने वाली है। वेल्थव्यू एनालिटिक्स के डायरेक्टर हरशुभ शाह के मुताबिक इस दिन ट्रेडर्स को हाई-अलर्ट पर रहना चाहिए। वहीं उन्होंने अपनी वीकली मार्केट रिपोर्ट में कुछ खास समय और स्तर बताए हैं।
5. मर्सिडीज-बेंज की कारें भारत में सितंबर से 1-1.5% महंगी मिलेंगी: कंपनी ने इस साल तीसरी बार कीमतें बढ़ाईं, इससे पहले जुलाई-जनवरी में दाम बढ़े थे

जर्मन लग्जरी कार मैन्युफैक्चरर मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने सितंबर 2025 से अपनी सभी कारों की कीमतों को 1-1.5% बढ़ाने का ऐलान किया है। इस साल यह तीसरी बार है, जब कंपनी ने प्राइस हाइक का ऐलान किया है। इससे पहले कंपनी ने जनवरी और जुलाई में भी कारों की कीमतें बढ़ाई थीं।
6. 8% से कम ब्याज पर मिल रहा कार लोन: यूनियन बैंक 7.90% ब्याज पर दे रहा कर्ज, लोन लेते समय इसकी अवधि का रखें ध्यान

इन दिनों अगर आप कार लेने का प्लान बना रहे हैं और इसके लिए लोन लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपका ये जानना जरूरी है कि कौन-सा किस ब्याज दर पर लोन दे रहा है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी SBI इस समय 9.10% सालाना ब्याज पर कार लोन दे रहा है। वहीं यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ब्याज दर 7.90% से शुरू है।
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

रविवार को बाजार बंद था तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए…


पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

