Last Updated on July 14, 2025 8:44, AM by
Stock Market Today: शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में बड़ी गिरावट देखने को मिली. डाओ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 300 अंक गिरकर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक कंपोजिट इंडेक्स 45 अंक नीचे आ गया. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा यूरोपीय संघ और मेक्सिको से आयात पर 30 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा है. यह टैरिफ 1 अगस्त से लागू होंगे, जिससे निवेशकों में टैरिफ वॉर और वैश्विक व्यापार पर असर को लेकर डर बढ़ गया है. इस टैरिफ फैसले का असर एशियाई बाजारों पर भी दिखा. डाओ फ्यूचर्स 200 अंक टूट गया जबकि जापान का निक्केई इंडेक्स 250 अंक गिर गया. भारत का GIFT निफ्टी भी 50 अंक की गिरावट के साथ 25200 के नीचे आ गया, जिससे घरेलू बाजार पर भी दबाव बढ़ा.
सोना-चांदी में जोरदार तेजी
अशांति के माहौल में निवेशकों ने सुरक्षित निवेश की ओर रुख किया. इसके चलते चांदी 14 साल की नई ऊंचाई 40 डॉलर के करीब पहुंच गई, जबकि सोना 20 डॉलर चढ़कर 3385 डॉलर पर पहुंचा. घरेलू बाजार में चांदी ₹1.13 लाख प्रति किलो के लाइफ हाई पर पहुंच गई जबकि सोना ₹1,100 महंगा हो गया.
क्रूड ऑयल और एफआईआई-डीआईआई गतिविधियां
कच्चा तेल भी मजबूती के साथ 70 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर बना रहा. वहीं, विदेशी निवेशकों (FIIs) ने शुक्रवार को कैश सेगमेंट में ₹5104 करोड़ और इंडेक्स तथा स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर कुल ₹10300 करोड़ के शेयर बेचे. इसके विपरीत घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने लगातार पांचवें दिन ₹3550 करोड़ की खरीदारी की.
नतीजों और शेयरों पर नजर
डीमार्ट (DMart) ने जून तिमाही के मिलेजुले नतीजे पेश किए हैं. आज बाजार में निफ्टी पर HCL टेक्नोलॉजीज और फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस में टाटा टेक्नोलॉजी के प्रदर्शन पर निवेशकों की नजर रहेगी. फार्मा कंपनी वॉकहार्ट (Wockhardt) ने अमेरिका के जेनेरिक सेगमेंट से बाहर निकलने का फैसला लिया है क्योंकि कंपनी को लगातार घाटा हो रहा था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Travel Foods Services का शेयर आज शेयर बाजार में लिस्ट होगा. इसका इश्यू प्राइस ₹1100 था और यह इश्यू तीन गुना से ज्यादा भरा गया था. इसके अलावा Anthem Biosciences का ₹3395 करोड़ का आईपीओ आज से खुलेगा, जिसका प्राइस बैंड ₹540-₹570 तय हुआ है. Smartworks Coworking Spaces का आईपीओ आज बंद हो रहा है, जो अब तक 1.15 गुना भरा है.
आज जून महीने के महंगाई आंकड़े जारी होंगे. थोक महंगाई दर 0.54 फीसदी और खुदरा महंगाई करीब 2.5 फीसदी रहने का अनुमान है. इन आंकड़ों का असर बाजार की चाल पर पड़ सकता है.