Last Updated on July 13, 2025 0:14, AM by Pawan
मैक्सिको को भेजे गए पत्र में ट्रंप ने कहा, “मैक्सिको हमें बॉर्डर को सिक्योर करने में मदद कर रहा है, लेकिन यह काफी नहीं है। ड्रग कार्टल्स ने पूरे नार्थ अमेरिका को तस्करी का अड्डा बना दिया है। जाहिर सी बात है कि मैं ऐसा नहीं होने दूंगा।” ट्रंप ने मैक्सिकों के राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाउम को यह चेतावनी दी कि अगर कार्टेल्स पर लगाम नहीं लगाई गई, तो यह टैरिफ और बढ़ सकते हैं।
