Last Updated on July 13, 2025 17:56, PM by
अगर आप अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो ये खबर आपके लिए काम की है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), नई दिल्ली ने कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन 2025 (CRE 2025) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 31 जुलाई 2025 है। उम्मीदवारों को लास्ट डेट से पहले फॉर्म भरने की सलाह दी गई है।
इस भर्ती के जरिए देशभर के विभिन्न एम्स और केंद्र सरकार के संस्थानों में ग्रुप A और B के 2,300 से ज्यादा नॉन-फैकल्टी पदों पर भर्ती की जाएगी। ये एग्जाम 25 और 26 अगस्त 2025 को कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) मोड में हो सकती है।
इन पदों पर होगी भर्ती
एम्स, नई दिल्ली की ओर से आयोजित की जा रही कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन (CRE 2025) के ज़रिए देश के कई संस्थानों में ग्रुप A और B के नॉन-फैकल्टी पदों पर एक साथ भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के तहत असिस्टेंट डाइटिशियन, डाइटिशियन, असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर और जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर जैसे पद शामिल हैं। उम्मीदवारों को हर पद समूह के लिए अलग-अलग आवेदन करना होगा।
कितनी है आवेदन फीस
एम्स सीआरई 2025 भर्ती में हर पद के लिए योग्यता और उम्र सीमा अलग-अलग है। उम्मीदवारों की उम्र 31 जुलाई 2025 के अनुसार तय की जाएगी। आरक्षण के अनुसार SC/ST को 5 साल, OBC को 3 साल, दिव्यांग को 10 साल और अन्य पात्र वर्गों को उम्र में अतिरिक्त छूट मिलेगी। एम्स सीआरई 2025 में सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 3000 रुपये है, जबकि एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 2400 रुपये तय किया गया है। दिव्यांग उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा और एससी-एसटी उम्मीदवार CBT में शामिल होने पर फीस वापसी के पात्र होंगे।
एम्स सीआरई 2025 भर्ती में पहले कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी, जिसमें 100 प्रश्न होंगे और 0.25 नेगेटिव मार्किंग रहेगी। जरूरत पड़ने पर कौशल परीक्षा ली जाएगी, फिर डाक्युमेंट वेरिफिकेशन के बाद मेरिट के आधार पर संस्थान दिया जाएगा।