Last Updated on July 13, 2025 0:00, AM by Pawan
Spunweb IPO GMP: इस महीने आईपीओ की बारिश हो रही है। एक आईपीओ खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में छा गया है। इसके जीएमपी में कई दिनों से तेजी आ रही है।
क्या है ग्रे मार्केट में भाव?
इस आईपीओ के आईपीओ को ग्रे मार्केट में जबरदस्त भाव मिल रहा है। पिछले कई दिनों से इसमें लगातार तेजी आ रही है। शनिवार को यह 35 रुपये जीएमपी के साथ 36.46% के अनुमानित प्रीमियम लिस्टिंग पर ट्रेंड कर रहा था। इस जीएमपी के मुताबिक यह आईपीओ 131 रुपये पर लिस्ट हो सकता है। ऐसे में यह लिस्टिंग पर निवेशकों को 36.46% का मुनाफा दे सकता है।
क्या करती है कंपनी?
यह कंपनी साल 2015 में शुरू हुई थी। यह नॉन-वोवन फैब्रिक बनाती और बेचती है। इस फैब्रिक का इस्तेमाल डोरमैट, बैग, कालीन और तिरपाल बनाने में होता है। कंपनी तीन तरह के फैब्रिक बनाती है: नॉनवोवन फैब्रिक, लैमिनेटेड फैब्रिक और UV-ट्रीटेड नॉनवोवन फैब्रिक। UV-ट्रीटेड फैब्रिक को धूप से कोई नुकसान नहीं होता।
कंपनी के पास टेस्टिंग के लिए आधुनिक मशीनें हैं। इनमें यूनिवर्सल टेन्सिल टेस्टिंग और रीवेट प्रॉपर्टीज टेस्टिंग मशीनें शामिल हैं। कंपनी अपने प्रोडक्ट उत्तरी अमेरिका, यूरोप और मध्य पूर्व में भी भेजती है। कंपनी की ज्यादातर कमाई हाइजीन सेक्टर से होती है। लगभग दो-तिहाई रेवेन्यू इसी सेक्टर से आता है। बाकी कमाई मेडिकल, पैकेजिंग, एग्रीकल्चर और कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्रीज से होती है।
डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें। क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।
