Uncategorized

कौन हैं Priya Nair जिनके CEO बनते ही 5% चढ़ गए HUL के शेयर; आप भी समझ लें बाजार को क्यों पसंद आया ये चेहरा | Zee Business

कौन हैं Priya Nair जिनके CEO बनते ही 5% चढ़ गए HUL के शेयर; आप भी समझ लें बाजार को क्यों पसंद आया ये चेहरा | Zee Business

Last Updated on July 13, 2025 10:41, AM by

 

HUL Priya Nair: FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) ने अपनी 92 साल की ऐतिहासिक यात्रा में पहली बार किसी महिला को CEO और MD नियुक्त किया है. प्रिया नायर, जो पिछले तीन दशकों से कंपनी से जुड़ी रही हैं, अब HUL की कमान संभालेंगी. उनका कार्यकाल 1 अगस्त 2025 से शुरू होगा. वे रोहित जावा की जगह लेंगी, जिन्होंने महज दो साल से भी कम समय में पद से इस्तीफा दे दिया. प्रिया नायर की नियुक्ति की घोषणा के बाद HUL के शेयर में 5% की तेजी आई और शेयर 2529 रुपये के भाव पर पहुंच गया, यानी बाजार को मैनेजमेंट का ये बदलाव अच्छा लगा.

नेतृत्व में बदलाव: क्या मिलेगा HUL को फायदा?

HUL की पैरेंट कंपनी Unilever ने भारत को अपने टॉप-2 एंकर मार्केट्स में बताया है और साफ कहा है कि वह भारत में “doubling down” यानी फोकस बढ़ाने की रणनीति पर काम करेगी. बीते दो सालों में HUL की वॉल्यूम, रेवेन्यू और मुनाफा ग्रोथ सुस्त रही है. इस बदलाव को कंपनी के लिए टर्नअराउंड की शुरुआत माना जा रहा है.

कौन हैं प्रिया नायर? (Who is Priya Nair)

प्रिया नायर HUL से 1995 से जुड़ी हैं. अभी वह Unilever में Beauty & Wellbeing की ग्लोबल प्रेसिडेंट हैं – यह यूनिट सबसे तेजी से बढ़ती यूनिट्स में से एक है. उन्हें Home Care और Beauty दोनों सेगमेंट्स में मजबूत अनुभव है. HUL के घरेलू कारोबार को उन्होंने innovation, cost efficiency और premiumisation की रणनीतियों से बदलकर दिखाया.

उनके नेतृत्व में कैसा रहा प्रदर्शन?

ब्रोकरेज फर्म्स का क्या कहना है?

    • CITI का कहना है कि नई CEO की रणनीति पर सबकी नजरें होंगी. HUL का वॉल्यूम ग्रोथ FY26 में धीरे-धीरे बेहतर होने की उम्मीद है. इन्होंने ₹2,750 का टारगेट रखा है.

 

    • JPMorgan का कहना है कि प्रिया नायर को भारत में 30 साल से भी अधिक का अनुभव है. उनकी समझ ग्रोथ बढ़ाने और वॉल्यूम सुधारने में मदद करेगी. ब्रोकरेज ने  ₹2,500 का टारगेट प्राइस रखा है.

 

    • Macquarie का कहना है कि Beauty सेगमेंट पर ज्यादा फोकस दिख रहा है. हालांकि CEO का अचानक जाना चिंता का विषय है, लेकिन प्रिया के अनुभव से भरोसा मिलता है. ₹2,750 का टारगेट दिया है.

 

    • Goldman Sachs ने शेयर पर ₹2,400 का टारगेट रखा है. उनका कहना है कि प्रिया नायर का करियर HUL में शानदार रहा है. उन्होंने लगभग सभी सेगमेंट्स को संभाला, सिवाय Foods के.

 

    • Morgan Stanley ने शेयर पर ₹2,338 का टारगेट रखा है. उन्होंने कहा कि CEO का अचानक इस्तीफा सरप्राइजिंग रहा. रोहित जावा का कार्यकाल उनके पूर्ववर्तियों से बहुत छोटा रहा.

 

निवेशकों के लिए क्या हैं मायने?

HUL के निवेशकों को अब कंपनी की नई ग्रोथ रणनीति और वॉल्यूम रिकवरी पर नजर रखनी होगी. पिछली कुछ कंपनियों जैसे Godrej Consumer और Colgate में जब नए CEO आए तो उनके प्रदर्शन में भी उल्लेखनीय सुधार देखा गया था. ऐसे में उम्मीद है कि HUL भी नई लीडरशिप के साथ मजबूत रिकवरी की ओर बढ़ेगा.

प्रिया नायर की लीडरशिप में HUL को FMCG स्पेस में एक नया मोड़ मिल सकता है. Unilever के भारत पर फोकस और HUL के ब्रांड पोर्टफोलियो को देखते हुए, प्रिया की रणनीति व अनुभव कंपनी को वॉल्यूम ग्रोथ और मार्जिन विस्तार की राह पर ले जा सकते हैं. निवेशकों के लिए यह एक लॉन्ग टर्म पॉजिटिव संकेत है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top