Uncategorized

कमाल की सेविंग सीक्रेट! बिना किसी हाईप्रोफाइल नौकरी और बिजनेस के शख्स ने सैलरी से जोड़े 4.7 करोड़

कमाल की सेविंग सीक्रेट! बिना किसी हाईप्रोफाइल नौकरी और बिजनेस के शख्स ने सैलरी से जोड़े 4.7 करोड़

Last Updated on July 13, 2025 0:13, AM by Pawan

घर के बड़े-बुजुर्ग अक्सर ये सलाह देते हैं कि जीवन में पैसा कमाना जितना जरूरी है, पैसा बचाना उससे ज्यादा जरूरी है। क्योंकि पैसों की जरूरत कब पड़ा जाए ये किसी को भी पता नहीं रहता। वहीं पैसे के बचत के लिए सही समय और लिए गए सही फैसले, हमेशा सही नतीजे देकर जाते हैं। सोशल मीडिया पर पैसों की बचत की एक ऐसी कहानी सामने आई है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। ये कहानी आपको जरूर चौंकाने वाली लग सकती है पर इससे आप सही इन्वेस्टमेंट के बारे में जरूर कुछ सीख सकते है।

45 की उम्र में बना ली 4.7 करोड़ की संपत्ति

बता दें कि हाल ही में एक वायरल रेडिट पोस्ट ने लोगों का ध्यान खींचा है, जिसमें एक ऐसे व्यक्ति की कहानी बताई गई है जिसने न तो कोई बड़ी नौकरी की, न ही कोई साइड बिज़नेस, फिर भी 45 साल की उम्र तक ₹4.7 करोड़ की संपत्ति बना ली और रिटायर हो गए। रेडिट यूजर ने लिखा कि यह उनके चाचा की कहानी है, जिन्होंने बेहद सादा और साधारण जीवन जिया। वे 30 साल तक एक ही 2BHK फ्लैट में रहे, स्कूटर चलाते थे और शायद ही कभी छुट्टियों पर जाते थे।

उनके पास कोई व्यापार नहीं था, न ही उन्होंने शेयर बाजार में पैसे लगाए या पैसे से कोई दिखावा किया। उनकी कमाई सिर्फ नॉर्मल नौकरी से होती थी, लेकिन उन्होंने पैसे को सोच-समझकर खर्च किया और बचत व निवेश के जरिए यह संपत्ति खड़ी की। इस पोस्ट ने लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि सादगी, अनुशासन और समझदारी से की गई बचत भी लंबी अवधि में बड़ी संपत्ति बना सकती है।

अपनी पोस्ट में यूजर ने बताया कि उनके चाचा को बचत और निवेश करने की आदत थी। साल 1998 में उन्होंने म्यूचुअल फंड में ₹10,000 का शुरुआती निवेश किया। इसके बाद उन्होंने ₹500 की SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) शुरू की। जैसे-जैसे उनका वेतन बढ़ा, उन्होंने निवेश की राशि भी बढ़ाई पहले ₹1,000, फिर ₹2,000 और बाद में ₹5,000 तक। यूजर ने बताया कि, “जब वे 45 की उम्र में रिटायर हुए, तो मैंने उनसे पूछा कि आपने ये सब कैसे किया। उन्होंने मुझे अपनी पासबुक और CAMS से प्रिंट की हुई एक शीट दिखाई। उस पर कुल राशि थी: ₹4.7 करोड़।” रेडिट पर यह पोस्ट 9,000 से ज़्यादा लाइक और ढेर सारी कमेंट बटोर चुकी है, जहां लोग इस कहानी से प्रेरित होकर अपने निवेश के तरीकों पर चर्चा कर रहे हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top