Last Updated on July 13, 2025 15:03, PM by
सार्वजनिक क्षेत्र की नवरत्न कंपनी एनएलसी इंडिया अफ्रीका स्थित खदान से लिथियम प्राप्त करने के लिए रूस की एक सरकारी कंपनी के साथ बातचीत के अग्रिम चरण में है. यह घटनाक्रम इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि देश स्वच्छ ऊर्जा की मांग को पूरा करने के लिए लिथियम की स्थिर आपूर्ति सुनिश्चित करने के उपाय कर रहा है. इस घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों ने बताया कि एनएलसी इंडिया, अफ्रीका के माली में एक लिथियम ब्लॉक में इक्विटी भागीदारी के लिए रूस की एक सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी के साथ बातचीत कर रही है.
बढ़ रही है अहम खनिज की मांग
भारत घरेलू और विदेशी बाजारों में लिथियम ब्लॉक की खोज और विकास पर ध्यान केंद्रित कर रहा है. इस महत्वपूर्ण खनिज की मांग बढ़ रही है, विशेष रूप से इलेक्ट्रिक वाहन बैटरी विनिर्माताओं की ओर से. एनएलसी इंडिया के मुख्य कारोबार में कोयला और लिग्नाइट के खनन के साथ-साथ बिजली उत्पादन भी शामिल है. सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम ने भारत और विदेशों में नवीकरणीय ऊर्जा और कोयला खनन कारोबार में विविधीकरण किया है.
हासिल किए थे दो महत्वपूर्ण खनिज ब्लॉक
कंपनी ने नीलामी के पांचवें दौर में दो महत्वपूर्ण और रणनीतिक खनिज ब्लॉक हासिल किए थे. नवरत्न पीएसयू ने छत्तीसगढ़ राज्य में दो फॉस्फोराइट और चूना पत्थर ब्लॉक जीते थे. आपको बता दें कि एनएलसी इंडिया लिमिटेड का मार्च, 2025 को खत्म हुई तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट चार गुना होकर 468.46 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 113.95 करोड़ रुपये का एकीकृत मुनाफा कमाया था.
तेजी के साथ बंद हुआ शेयर
हफ्ते के कारोबारी सत्र के दौरान NLC India का शेयर BSE पर 1.36% और 3.05 अंकों की तेजी के साथ 227.10 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर 1.35% या 3.02 अंकों की बढ़त के साथ 227.15 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 311.80 रुपए और 52 वीक लो 186.03 रुपए है. इस साल पीएसयू स्टॉक 6.26% तक टूट चुका है. पिछले छह महीने में 0.97% और पिछले एक साल में -23.71% तक रिटर्न दिया है.