Markets

Weekly Gainers: सिर्फ एक हफ्ते में 56% तक रिटर्न, इन 5 शेयरों ने निवेशकों को किया मालामाल

Weekly Gainers: सिर्फ एक हफ्ते में 56% तक रिटर्न, इन 5 शेयरों ने निवेशकों को किया मालामाल

Last Updated on July 12, 2025 15:54, PM by

Weekly Gainers: भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे कारोबारी हफ्ते (7 से 11 जुलाई) गिरावट के साथ बंद हुए। अर्निंग सीजन और भारत-अमेरिका ट्रेड डील से जुड़ी अनिश्चतता के चलते निवेशकों का रुख सतर्क बना हुआ है। इसके अलावा विदेशी निवेशकों की बिकवाली ने भी शेयर बाजार पर दबाव बनाया है। बीएसई सेंसेक्स इस हफ्ते 932.42 अंक या 1.11 फीसदी गिरकर 82,500.47 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 311.15 या 1.22 फीसदी लुढ़ककर 25,149.85 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि इस गिरावट के बावजूद कई शेयरों ने इस हफ्ते अपने निवेशकों को दमदार कमाई। आइए जानते हैं कि इस हफ्ते 5 सबसे अधिक रिटर्न देने वाले शेयरों के बारे में।

1. यश हाईवोल्टेज (Yash Highvoltage)

यह इस कारोबारी हफ्ते का सबसे अधिक रिटर्न देने वाला शेयर है। पिछले 5 दिनों में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 56.3 फीसदी की कमाई कराई है। शुक्रवार 11 जुलाई को इसके शेयर बीएसई पर 13.65 फीसदी की तेजी के साथ 591.85 रुपये के भाव पर बंद हुए। यह अदक इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट सेक्टर की एक स्मॉलकैप कंपनी है, जिसकी मार्केट वैल्यू करीब 1,689.81 करोड़ रुपये है। यहां ये भी बताना जरूरी है एक्सचेंज ने फिलहाल इस शेयर को ASM LT के स्टेज 1 में डाला हुआ है।

इस शेयर ने पिछले पांच दिनों में अपने निवेशकों को 49.2 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है। शुक्रवार 11 जुलाई को इसके शेयर बीएसई पर 18.23 फीसदी की तेजी के साथ 142.63 रुपये के भाव पर बंद हुए। यह मेडिकल इक्विपमेंट्स इंडस्ट्री में कारोबार करने वाली एक बेहद छोटी कंपनी है, जिसकी मार्केट वैल्यू करीब 148.91 रुपये है। यहां ये भी बताना जरूरी है एक्सचेंज ने फिलहाल इस शेयर को ASM ST के स्टेज 1 में डाला हुआ है। इसके अलावा पिछले 30 दिनों में इस शेयर में कारोबार करने वाले यूनिक यूजर्स/पैन की औसत डेली संख्या 100 से कम है।

3. ओमनिटेक्स इंडस्ट्रीज इंडिया (Omnitex Industries India)

इस शेयर ने पिछले पांच दिनों में अपने निवेशकों को 47.1 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। शुक्रवार 11 जुलाई को इसके शेयर बीएसई पर 16.09 फीसदी की तेजी के साथ 529.85 रुपये के भाव पर बंद हुए। यह अदर टेक्सटाइल्स इंडस्ट्री में कारोबार करने वाली एक बेहद छोटी कंपनी है, जिसकी मार्केट वैल्यू करीब 222.75 रुपये है। एक्सचेंज ने फिलहाल इस शेयर को इनहैंस्ड सर्विलांस मेजर (ESM) के स्टेज 1 में डाला हुआ है।

4. बीजीआईएल फिल्म्स एंड टेक्नोलॉजीज (BGIL Films & Technologies)

इस शेयर ने पिछले पांच दिनों में अपने निवेशकों को 46.4 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है। शुक्रवार 11 जुलाई को इसके शेयर बीएसई पर 4.99 फीसदी की तेजी के साथ 10.10 रुपये के भाव पर बंद हुए। यह फिल्म प्रोडक्शन, डिस्ट्रीब्यूशन और एग्जिबिशन इंडस्ट्री में कारोबार करने वाली एक बेहद छोटी कंपनी है, जिसकी मार्केट वैल्यू महज 11.44 करोड़ रुपये है।

5. गिनी सिल्क मिल्स (Gini Silk Mills)

इस शेयर ने पिछले पांच दिनों में अपने निवेशकों को 44.0 फीसदी का रिटर्न दिया है। शुक्रवार 11 जुलाई को इसके शेयर बीएसई पर 10 फीसदी की गिरावट के साथ 112.77 रुपये के भाव पर बंद हुए। यह ट्रेडिंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन इंडस्ट्री में कारोबार करने वाली एक बेहद छोटी कंपनी है, जिसकी मार्केट वैल्यू महज 63.07 करोड़ रुपये है। एक्सचेंज ने इस शेयर को भी ASM ST के स्टेज 1 में डाला हुआ है। इसके अलावा पिछले 30 दिनों में इस शेयर में कारोबार करने वाले यूनिक क्लाइंट्स/पैन की औसत डेली संख्या 100 से कम है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top