Last Updated on July 12, 2025 8:36, AM by
बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी करने के इच्छु उम्मीदवारों के लिए देश के प्रमुख स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में स्पेलशलिस्ट कैडर ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका है। SBI SO 2025 के लिए 11 जुलाई से आवेदन शुरू हो चुका है। इस पोस्ट के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना है। बैंक ने 33 स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसमें जनरल मैनेजर, डिप्टी मैनेजर और असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट के पद शामिल हैं। यह वेकेंसी मुख्य रूप से बीई, बीटेक, एमसीए, एमटेक, एमएससी कंप्यूटर साइंस के अभ्यर्थियों के लिए है। अधिक जानकारी नोटिफिकेशन पीडीएफ से प्राप्त की जा सकती है।
31 जुलाई तक कर सकते हैं अप्लाई
SBI ने कॉट्रैक्ट बेसिस पर स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के 33 पदों को भरने के लिए SBI SO भर्ती 2025 की आधिकारिक घोषणा कर दी है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 11 जुलाई 2025 से शुरू हो गई है। इसके लिए 31 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
ऑनलाइन करना होगा आवेदन
SBI SO 2025 के लिए एसबीआई के आधिकारिक करियर पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए चयन प्रक्रिया शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू पर आधारित होगी। नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़कर ही फॉर्म भरना सही रहेगा।
एसबीआई एसओ भर्ती 2025 की खास बातें
संगठन : भारतीय स्टेट बैंक
परीक्षा का नाम : एसबीआई एसओ 2025
पोस्ट : जनरल मैनेजर, असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट, डिप्टी मैनेजर
एप्लिकेशन मोड : ऑनलाइन
शैक्षणिक योग्यता : पोस्ट के हिसाब से अलग-अलग
आयु सीमा : पोस्ट के मुताबिक अलग-अलग
चयन प्रक्रिया : शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू
परीक्षा का माध्यम : इंग्लिश
आधिकारिक वेबसाइट : www.sbi.co.in
एसबीआई एसओ भर्ती 2025 : ये तारीखें याद कर लें
SBI SO भर्ती 2025 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां जारी कर दी हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया विज्ञापन के मुताबिक शुरू और खत्म होगी। आवेदन करने के लिए इनका ध्यान रखना जरूरी है।
SBI SO 2025 नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख : 11 जुलाई 2025
SBI SO 2025 ऑनलाइन आवेदन शुरू : 11 जुलाई 2025
SBI SO 2025 ऑनलाइन आवेदन खत्म : 31 जुलाई 2025
इन स्टेप्स से कर सकते हैं अप्लाई
एसबीआई एसओ 2025 परीक्षा के लिए इन स्टेप्स के जरिए अप्लाई कर सकते हैं।
स्टेप 1: भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in/web/careers पर जाएं
स्टेप 2: होम पेज पर, “करंट आपनिंग” सेक्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अनाउंसमेंट पर क्लिक करें और “विज्ञापन संख्या: CRPD/SCO/2025-26/05 ” देखें।
स्टेप 4: डीटेल नोटिफिकेशन पीडीएफ देखने के बाद, “ऑनलाइन आवेदन करें” पर क्लिक करें ।
स्टेप 5: एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को “नए रजिस्ट्रेशन के लिए यहां क्लिक करें” पर क्लिक कर और रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू करना होगा।
स्टेप 6: जरूरी जानकारियां देते हुए एप्लिकेशन फॉर्म भरें।
स्टेप 7: कैटेगरी के मुताबिक एप्लिकेशन फीस जमा करें।
स्टेप 8: SBI SO एप्लिकेशन फॉर्म 2025 में बताए डीटेल को रिव्यू कर सबमिट पर क्लिक करें।
स्टेप 9: एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड करें और इसे आगे के लिए संभाल कर रखें।
