Markets

Market Views: यूएस इकोनॉमी के बीच अटका आईटी सेक्टर, टैरिफ चिंता से नहीं मिल रही “Clarity”

Market Views: यूएस इकोनॉमी के बीच अटका आईटी सेक्टर, टैरिफ चिंता से नहीं मिल रही “Clarity”

Last Updated on July 12, 2025 16:55, PM by

बाजार के आगे के आउटलुक पर बात करते हुए SUNDARAM MUTUAL के इक्विटी फंड मैनेजर रोहित सेकसरिया का कहना है कि ग्रोथ में सुधार की उम्मीद के कारण हाल में बाजार में मोमेंटम देखने को मिला था। बाजार को पहली तिमाही के नतीजे सुस्त रहने की उम्मीद है, लेकिन बाजार ऊपर की तरफ मूव कर चुका है तो ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि बाजार शॉर्ट टर्म अर्निंग्स पर फोकस करता है या ग्रोथ रिवाइवल पर फोकस करेगा।

उन्होंने आगे कहा कि बाजार के वौलेटिलिटी में भी इन्वेस्टर्स ने एसआईपी फ्लो नहीं रुकने दिया जो कि अच्छी बात है, क्योंकि यह लॉन्ग टर्म में बाजार को अच्छी स्टेबिलिटी देगा।

टैरिफ चिंता के कारण आईटी सेक्टर में “Clarity” नहीं

डिफेंस और कैपिटल मार्केट थीम्स के वैल्यूएशन मंहगे

डिफेंस और कैपिटल मार्केट थीम्स पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि दोनों ही स्पेस के वैल्यूएशन बहुत ज्यादा ऊपर गए थे। हालांकि इनमें गिरावट के बाद अभी भी हमें दोनों सेगमेंट के वैल्यूएशन महंगे लग रहे है।

इन स्पेस पर पॉजिटिव

उन्होंने आगे कहा कि सबसे ज्यादा पॉजिटिव BFSI स्पेस में लग रहा है। प्राइवेट बैंक, एनबीएफसी सेगमेंट में ओवरवेट नजरिया है। क्विक कॉमर्स स्पेस में पॉजिटिव नजरिया है। हालांकि जिस तरीके से स्पेस में कंपटीशन बढ़ता जा रहा है, वह एक कंसर्निंग फैक्टर जरुर है। लेकिन लंबी अवधि के लिहाज से यह स्पेस काफी अच्छा है।

शॉर्ट टर्म में एफएमसीजी करेगा बेहतर प्रदर्शन

एफएमसीजी सेक्टर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस सेक्टर में Hul ने लीड किया है। Hul के मैनेजमेंट में बदलाव से कंपनी में ग्रोथ की उम्मीद बड़ी है। वॉल्यूम ग्रोथ में पॉजिटिविटी के कारण एफएमसीजी में थोड़ा मूव आया है। शॉर्ट टर्म के लिहाज से यहां से एफएमसीजी अच्छा करते नजर आ सकते है। लेकिन इस सेक्टर के वैल्यूएशन थोड़े महंगे लगते है। हालांकि शॉर्ट टर्म में उम्मीद है कि यह सेक्टर बेहतर करता दिखेगा।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top