Last Updated on July 12, 2025 8:54, AM by Pawan
Stock market : मार्केट आउटलुक पर चर्चा करते हुए फोर्ट कैपिटल (Fort Capital) के सीनियर फंड मैनेजर पराग ठक्कर ने कहा कि पिछले दो-तीन दिनों में दिखी गिरावट के बावजूद रिलांयस पर उनका रुख काफी पॉजिटिव है। कंपनी के फंडामेंटल्स काफी अच्छे है। 20 लाख करोड़ रुपए के मार्केट कैप में कंपनी का 1 लाख 40 हजार करोड़ रुपए का कैश प्रॉफिट है। नेट डेट टू एबिटडा 1 गुने पर कंट्रोल में है। कंपनी का टेलीकॉम बिजनेस एक एन्युइटी बिजनेस है। इसमें किसी सिक्लिकलिटी या गिरावट का डर नहीं है। 75 से 80 हजार करोड़ रुपए का एबिटडा सेक्युलर है इसमें टैरिफ के मुताबिक ग्रोथ होती रहेगी।
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने रिटेल में जो रिस्ट्रक्चरिंग की थी उसके रिजल्ट अब दिखने शुरू हो जाएंगे। इस तिमाही में रिलायंस रिटेल का प्रदर्शन संतोषजनक रहेगा। त्योहारी सीजन के बाद अच्छा पिक-अप देखने को मिलेगा। रिफाइनिंग की बात करें तो अप्रैल-मई-जून में कंपनी का रिफाइनिंग मार्जिन अच्छा था। हालांकि पिछले कुछ दिनों में इसमें थोड़ी सी गिरावट आई है। फंडामेंटल नजरिए से रिलायंस का शेयर काफी अच्छा नजर आ रहा है। जियो आईपीओ के चलते लोगों को एक उम्मीद हो गई थी। फंडामेंटली ये एक्सपेक्टेशन मिसप्लेस्ड ही था। अब बाजार के लग रहा है। कि इस आईपीओ में थोड़ी देरी होगी। इसकी वजह से अगर रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों कोई करेक्शन आता है तो इसमें खरीदारी के मौके होंगे।
पराग ने बताया कि कोटक बैंक में उनकी बड़ी होल्डिंग है। कोटक काफी अच्छा और कंजर्वेटिव लेंडर है। अप्रैल-मई-जून में गर्मियों के सीजन अर्ली मानसून को कारण इकोनॉमिक गतिविधियों में मंदी थी। इसके बावजूद 4 फीसदी लोन बुक ग्रोथ देखने को मिली है। ये बहुत ही अच्छा संकेत है। अगर नतीजों में NIM ज्यादा संकुचन नहीं आता है तो कोटक में काफी अच्छी तेजी आ सकती है। यहा स्टॉक आगे हमें बैंक निफ्टी से अच्छा प्रदर्शन करता दिख सकता है।
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों पर बात करते हुए पराग ने बताया कि उनके पोर्टफोलियो में बीपीसीएल का शेयर शामिल है। अगर कच्चा तेल कंट्रोल में रहता है तो बीपीसीएल एक अच्छा वैल्यू पिक साबित हो सकता है। पराग का मानना है कि कच्चा तेल 75 डॉलर से ऊपर नहीं जाएगे।
एफएमसीजी में पराग को एशियन पेंट्स और हिंदुस्तान यूनीलीवर के शेयर अच्छे लग रहे है। मेटल पैक में उनको हिंडाल्को का शेयर काफी अच्छा लग रहा है। उनका मानना है कि इस शेयर पर अभी जो दबाव दिख रहा है वह कनेडियन टैरिफ की वजह से है। लेकिन स्टॉक का वैल्यूशन बहुत अच्छा लग रहा है। ये स्टॉक लंबी अवधि के निवेशकों के लिए अच्छा साबित हो सकता है। टैरिफ के चलते शॉर्ट टर्म में इसमें गिरावट आ सकती है। लेकिन इस स्टॉक में आने वाली कोई बड़ी गिरावट लंबी अवधि के निवेशकों के लिए खरीदारी का बहुत अच्छा मौका होगी।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
