Markets

Dividend Bonanza: 14 जुलाई से शुरू हफ्ते में 67 कंपनियों के डिविडेंड के​ लिए रिकॉर्ड डेट, लिस्ट में TCS, Airtel, Cummins भी शामिल

Dividend Bonanza: 14 जुलाई से शुरू हफ्ते में 67 कंपनियों के डिविडेंड के​ लिए रिकॉर्ड डेट, लिस्ट में TCS, Airtel, Cummins भी शामिल

Last Updated on July 12, 2025 7:27, AM by

14 जुलाई से शुरू हो रहा नया हफ्ता 67 कंपनियों के शेयरहोल्डर्स के लिए काफी अहम है। ऐसा इसलिए क्योंकि अगले हफ्ते इन कंपनियों की ओर से घोषित डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट पड़ रही है। रिकॉर्ड डेट तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होते हैं, वे डिविडेंड पाने के हकदार होते हैं।

ज्यादातर कंपनियां बीत चुके वित्त वर्ष 2024-25 के लिए फाइनल डिविडेंड देने वाली हैं, वहीं कुछ मौजूदा वित्त वर्ष 2025-26 के लिए पहला अंतरिम डिविडेंड बांटने वाली हैं। लिस्ट में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, कमिंस इंडिया जैसे नाम शामिल हैं। रिकॉर्ड डेट पर इनके शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। एक्स-डिविडेंड डेट वह दिन है, जब कोई शेयर अपने घोषित डिविडेंड की वैल्यू के बिना कारोबार करना शुरू करता है।

TCS के बोर्ड ने अप्रैल-जून 2025 तिमाही के नतीजों की घोषणा के साथ 11 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 16 जुलाई 2025 है। कोटक महिंद्रा बैंक के वित्त वर्ष 2025 के लिए 2.50 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 18 जुलाई है। इसी तरह भारती एयरटेल के भी 16 रुपये के फाइनल डिविडेंड के लिए 18 जुलाई रिकॉर्ड डेट है।

ये कंपनियां अगले देंगी सबसे ज्यादा डिविडेंड

कुछ सबसे ज्यादा डिविडेंड अमाउंट की बात करें तो कमिंस इंडिया वित्त वर्ष 2025 के लिए 33.50 रुपये प्रति शेयर और गुडइयर इंडिया 23.90 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने वाली है। दोनों के लिए रिकॉर्ड डेट 18 जुलाई है। इसके अलावा ग्रेफाइट इंडिया 11 रुपये, CAMS 19 रुपये, मगध शुगर 12.5 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड बांटने वाली है

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top