Uncategorized

सोमवार को फुल स्पीड में दौड़ेगा ये Railway PSU Stock! कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, 4 महीने में 45% चढ़ा शेयर | Zee Business

सोमवार को फुल स्पीड में दौड़ेगा ये Railway PSU Stock! कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, 4 महीने में 45% चढ़ा शेयर | Zee Business

Last Updated on July 12, 2025 10:40, AM by

 

Railway PSU Stock: सरकारी रेलवे कंपनी राइट्स लिमिटेड (RITES Ltd) को एक बड़ा ऑर्डर मिला है. शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद शेयर बाजार को दी जानकारी में रेलवे पीएसयू (Railway PSU) ने कहा कि उसे 46.82 करोड़ रुपये का एक कॉन्ट्रैक्ट हासिल हुआ है. यह कॉन्ट्रैक्ट पीएम उषा स्कीम (PM USHA Scheme) के तहत कर्नाटक राज्य में फर्स्ट ग्रेड कॉलेज के कंस्ट्रक्शन और रिनोवेशन से जुड़ा हुआ है. शुक्रवार (11 जुलाई) को शेयर 0.73 फीसदी की गिरावट के साथ 278.35 रुपये पर बंद हुआ है.

RITES Order Details

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, राइट्स को यह कॉन्ट्रैक्ट ऑर्डर कर्नाटक के उच्च शिक्षा विभाग के कॉलेजिएट एंड टेक्निकल एजुकेशन की तरफ से दिया गया है. इस 46.82 करोड़ रुपए के कॉन्ट्रैक्ट ऑर्डर को अगले 36 महीने के अंदर पूरा करना है. इस कॉन्ट्रैक्ट ऑर्डर में कंस्ट्रक्शन और नवीनीकरण के काम को पूरा करना है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

बता दें कि राइट्स लिमिटेड कंपनी को लगातार ऑर्डर मिल रहे हैं. पिछले हफ्ते कंपनी को दो बड़े ऑर्डर मिले थे. जिसमें से एक ऑर्डर डोमेस्टिक तो एक ऑर्डर इंटरनेशनल है. राइट्स लिमिटेड को पहला ऑर्डर अफ्रीका की एक रेलवे कंपनी से मिला था. ऑर्डर की कुल वैल्यू $3.6 मिलियन है. इस काम को 9 महीने में पूरा करना है. इस आर्डर के तहत राइट्स कंपनी को Cape Gauge ALCO डीजल-इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव्स की सप्लाई से लेकर के कमीशनिंग के काम को पूरा करना है.

वहीं दूसरी तरफ राइट्स लिमिटेड ने बताया है कि उनको दक्षिण पश्चिम रेलवे की तरफ से तुमकुर स्टेशन के फ्री डेवलपमेंट के लिए प्रोजेक्ट आर्डर मिला. यह प्रोजेक्ट ऑर्डर आर्यन जॉइंट वेंचर के साथ मिला है. इस ऑर्डर की वैल्यू 37.81 करोड़ रुपये है. इसे 540 दिनों में पूरा करना है.

4 महीने में 45% चढ़ा शेयर

रेलवे पीएसयू स्टॉक (Railway PSU Stock) का प्रदर्शन देखें तो यह 4 महीने में निचले स्तर से 45 फीसदी रिकवर हुआ है. स्टॉक ने 3 मार्च 2025 को 192.30 का ऑल टाइम लो टच किया था. अब शेयर 278.35 रुपये पर आ गया है. स्टॉक का 52 वीक हाई 396.80 रुपये है. वहीं, पिछले 3 महीने में स्टॉक में 25 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. जबकि पिछले एक साल में यह 23 फीसदी तक टूट चुका है. हालांकि, पिछले 2 साल में शेयर ने 45 फीसदी और 3 साल में 133 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top