Last Updated on July 11, 2025 11:08, AM by Pawan
TCS Q1 Results: आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों TCS और Tata Elxsi ने जून तिमाही के नतीजे घोषित किए हैं, और इन नतीजों ने पूरे सेक्टर में निराशा फैला दी है. खासतौर पर TCS का प्रदर्शन और कंपनी की सावधान भरी मैनेजमेंट कमेंट्री से निवेशकों की चिंता और बढ़ गई है. ऐसे में सवाल है कि आगे इन शेयरों में क्या किया जाना चाहिए. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इसपर रिजल्ट रिव्यू किया है.
TCS के नतीजे: उम्मीद से कमज़ोर
-
- Revenue: ₹63,437 करोड़ (2% की गिरावट)
-
- PAT: ₹12,760 करोड़ (4% की बढ़त)
-
- EBIT: 1% की गिरावट
-
- Margins: 24.5% (फ्लैट)
अनिल सिंघवी ने कहा कि TCS के नतीजे कमजोर हैं, और मैनेजमेंट की कमेंट्री में आत्मविश्वास की कमी झलकती है. हालांकि ये कमजोर नतीजे काफी हद तक पहले से बाजार में शामिल हो चुके थे, लेकिन इसके बावजूद शेयर में 2-3% की और गिरावट देखी जा सकती है. TCS के कमजोर नतीजों का सीधा असर Infosys और Wipro के ADR पर पड़ा है. Infosys ADR में 4% और Wipro ADR में 5% की गिरावट आई है. इससे संकेत मिलता है कि आने वाले दिनों में इन कंपनियों के शेयरों पर भी दबाव रह सकता है.
Tata Elxsi के नतीजे: हर पैमाने पर कमजोर
-
- Revenue: 1.8% की गिरावट
-
- PAT: 16.3% की गिरावट
-
- EBIT: ₹162 करोड़ (11.2% की गिरावट)
-
- EBIT Margin: 18.2% बनाम 20.1% पिछली तिमाही
इसपर अनिल सिंघवी ने कहा कि Tata Elxsi के नतीजे हर पैरामीटर पर बेहद कमजोर हैं. शेयर में 5% से अधिक की गिरावट के साथ गैप-डाउन ओपनिंग देखने को मिल सकती है. लेकिन निचले स्तरों पर शॉर्ट सेलिंग न करें क्योंकि कंपनी की मार्जिन्स दूसरी तिमाही से रिकवरी दिखा सकती हैं.
TCS और Tata Elxsi के कमजोर प्रदर्शन के बाद अब निवेशकों की नजर Infosys, Wipro और HCL Tech जैसे बाकी IT दिग्गजों पर है. ADRs की गिरावट और TCS की मैनेजमेंट गाइडेंस को देखते हुए आने वाले दिनों में पूरे सेक्टर में कमजोरी बनी रह सकती है. IT सेक्टर की प्रमुख कंपनियों के नतीजे संकेत दे रहे हैं कि इस बार की तिमाही इनके लिए चुनौतीपूर्ण रही है. खासकर Infosys और Wipro के निवेशकों को सतर्क रहने की जरूरत है. हालांकि, Tata Elxsi में लॉन्ग टर्म के लिए रिकवरी की संभावना को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता
