Uncategorized

Q1 Results: Elecon ने पेश किया दमदार नतीजा, मुनाफा 139% बढ़ा, शेयर पर रखें नजर | Zee Business

Q1 Results: Elecon ने पेश किया दमदार नतीजा, मुनाफा 139% बढ़ा, शेयर पर रखें नजर | Zee Business

Last Updated on July 11, 2025 14:57, PM by

 

Elecon Engineering Q1 Results: हैवी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट कंपनी Elecon Engineering ने अपने तिमाही नजीते का ऐलान कर दिया है. चालू वित्त वर्ष 2025-26 की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी ने दमदार नतीजे पेश किए हैं. सभी मोर्चे पर कंपनी का प्रदर्शन बेहतर रहा. जून तिमाही (Q1FY26) में कंपनी के मुनाफे में 139% की बढ़ोतरी हुई है. जबकि आय 25 फीसदी बढ़ा है. वहीं EBITDA में 41 फीसदी का उछाल आया है.

Elecon Engineering Q1 Results

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में Elecon Engineering का मुनाफा 139 फीसदी बढ़कर ₹175.4 करोड़ हो गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में ₹73.4 करोड़ था. वहीं, जून तिमाही में कंपनी की आय 25.2 फीसदी बढ़कर ₹490.6 करोड़ रहा, जो पिछले साल इस तिमाही में ₹392 करोड़ थी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

जून तिमाही में EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा 41.4% चढ़कर ₹130.2 करोड़ पर पहुंच गया, जो पिछले साल इस तिमाही में ₹92 करोड़ था. वहीं, मार्जिन सालाना आधार पर 23.49% से बढ़कर 26.54% रहा. वन टाइम गेन ₹80.5 करोड़. बता दें कि Elecon Engineering, एशिया में सबसे बड़े इंडस्ट्रियल गियर सॉल्यूशन प्रोवाइडर्स में से एक, साथ ही मेटेरियल हैंडलिंग इक्विपमेंट भी प्रदान करती है.

Elecon Engineering Company लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्ट, प्रयास्विन बी. पटेल ने कहा, वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में, Elecon ने ₹491 करोड़ का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू दर्ज किया, जो साल-दर-साल आधार पर 25% की हेल्दी ग्रोथ को दर्शाता है. EBITDA ₹130 करोड़ रहा, जिसमें EBITDA मार्जिन 26.6% रहा. हमने मध्यस्थता निपटान से ₹35 करोड़ की आय (राजस्व में ₹25 करोड़ और अन्य आय में ₹10 करोड़) के साथ-साथ EIMCO एलेकॉन (इंडिया) लिमिटेड में निवेश के पुनर्वर्गीकरण से संबंधित असाधारण लाभ के रूप में ₹80 करोड़ की पहचान की है. इन्हें शामिल करते हुए, तिमाही के लिए PAT ₹175 करोड़ रहा

Elecon भारतीय बाज़ार में इंडस्ट्रियल गियर सॉल्यूशन और मेटेरियल मैनेजमेंट उपकरणों, दोनों के क्षेत्र में अपनी अग्रणी स्थिति बनाए हुए है. हमारी प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त उन्नत विनिर्माण क्षमताओं, उच्च-गुणवत्ता वाले उत्पादों के व्यापक पोर्टफोलियो और अनुकूलित लीड समय के साथ कस्टम-इंजीनियर्ड समाधान प्रदान करने की क्षमता पर आधारित है, जो हमारे विविध ग्राहकों के लिए निरंतर और गुणवत्तापूर्ण उत्पाद सुनिश्चित करता है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top