Last Updated on July 11, 2025 11:10, AM by Pawan
सोने में निवेश के एक माध्यम ‘गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड’ (ETF) में जून के दौरान 2,081 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ। यह निवेश पिछले 5 महीने में सबसे ज्यादा है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (Amfi) ने यह जानकारी दी है। गोल्ड ETF में निवेश बढ़ने के प्रमुख कारण रहे- सोने की कीमतों में मजबूती, भू-राजनीतिक अनिश्चितताएं और शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव। गोल्ड ETF एक प्रकार का इनवेस्टमेंट इंस्ट्रूमेंट है।
इसे शेयरों की ही तरह खरीदा और बेचा जा सकता है। ये सोने की कीमतों पर बेस्ड होते हैं और गोल्ड बुलियन में निवेश करते हैं। गोल्ड ETF, कागज या डीमैट फॉर्म में हो सकती हैं। एक गोल्ड ETF यूनिट 1 ग्राम सोने के बराबर होती है।
इससे पहले जनवरी में दिखा था इतना हाई इनवेस्टमेंट
Amfi के आंकड़ों के मुताबिक, गोल्ड ETF में निवेश जून के दौरान खासी बढ़त के साथ 2,081 करोड़ रुपये रहा। जून में यह निवेश जनवरी के बाद का सबसे अधिक मंथली निवेश है। जनवरी, 2025 के दौरान गोल्ड ETF में 3,751 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश आया था। इस साल मई के दौरान इसमें 292 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश आया था। अप्रैल के दौरान 6 करोड़ रुपये और मार्च में 77 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ। इसके साथ ही कैलेंडर वर्ष 2025 की पहली छमाही यानि जनवरी-जून में गोल्ड ETF में शुद्ध निवेश 8,000 करोड़ रुपये को पार कर गया।
गोल्ड ETF खातों की संख्या बढ़कर 76.54 लाख
जून में दो नए गोल्ड ETF आए। इनसे कुल मिलाकर 41 करोड़ रुपये जुटाए गए। जून 2025 में गोल्ड ETF खातों की संख्या बढ़कर 76.54 लाख हो गई, जबकि मई में यह आंकड़ा 73.69 लाख था। यह सोने से जुड़े फंड्स की ओर निवेशकों के बढ़ते रुझान को दर्शाता है। पिछले कुछ वर्षों में सोने की शानदार परफॉरमेंस के चलते इसमें निवेशकों की अच्छी-खासी दिलचस्पी जगी है। जून महीने में गोल्ड ETF में फोलियो की संख्या मई के 73.69 लाख से 2.85 लाख बढ़कर 76.54 लाख हो गई।
मॉर्निंगस्टार इनवेस्टमेंट रिसर्च इंडिया के सीनियर एनालिस्ट-मैनेजर रिसर्च नेहल मेश्राम ने कहा, ‘‘जून में गोल्ड ETF में आया अच्छा निवेश, इनवेस्टर्स के सेंटिमेंट में एक निर्णायक बदलाव की तरफ इशारा करता है। हो सकता है कि इसे सोने की रिजीलिएंट कीमतों, भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं, इक्विटी और फिक्स्ड इनकम मार्केट्स में अस्थिरता से सपोर्ट मिला है। इससे सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में सोने की पॉपलैरिटी फिर से स्थापित हुई है।’’
