Last Updated on July 11, 2025 21:11, PM by Pawan
NCC Order: BSE 500 में शामिल सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी NCC लिमिटेड पर बाजार बंद होने के बाद बड़ा अपडेट आया है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी को मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (MMRDA) से बड़ा ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर की कुल कीमत 2269 करोड़ रुपए है. इससे पहले जून में कंपनी ने अपनी फाइलिंग में बताया था कि उसे 16 हजार करोड़ रुपए से अधिक के नए ऑर्डर मिले थे. शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान NCC लिमिटेड का शेयर हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
मेट्रो की लाइन 6 के लिए मिला ऑर्डर
NCC की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी को यह ऑर्डर मेट्रो की लाइन 6 के लिए दिया गया है. यह लाइन स्वामी समर्थ नगर से विखरोली (ईस्टर्न एक्सप्रेस वे) तक बनाई जा रही है. कंपनी को 11 जुलाई को स्वीकृति पत्र (LOA) मिल गया है. ऑर्डर के तहत कंपनी मुंबई मेट्रो लाइन 6 के लिए रोलिंग स्टॉक की डिजाइनिंग, मैन्यूफैक्चरिंग और सप्लाई का कामकरेगी. साथ ही सिग्नल और ट्रेन कंट्रोल सिस्टम, टेलीकम्युनिकेशन सिस्टम और प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की सेफ्टी के लिए स्क्रीन डोर लगाने का भी काम करेगी.
24 महीने में प्रोजेक्ट पूरा करेगी कंपनी
NCC के मुताबिक मेट्रो डिपो के लिए जरूरी मशीनरी और प्लांट की स्थापना भी इसी प्रोजेक्ट का हिस्सा है. ये काम कंपनी 24 महीने में पूरा करेगी. इसके बाद भी कंपनी अगले दो साल के लिए डिफेक्ट लायबिलिटी मेंटनेंस पीरियड और फिर पांच सालों के लिए व्यापक रखरखाव की सर्विस भी करेगी. इससे पहले कंपनी ने 30 जून को अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया था कि उसे 1690.51 करोड़ रुपए के ऑर्डर मिले हैं. यह काम राज्य की सरकारी एजेंसियों और प्राइवेट लिमिटेड से मिला है और सभी ऑर्डर बिल्डिंग डिवीजन से जुड़े हैं.
सालभर में लाल निशान में शेयर
शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 0.78% या 1.75 अंकों की गिरावट के साथ 221.75 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 1.19% या 2.65 अंकों की गिरावट के साथ 220.85 रुपए पर बंद हुआ. कंपनी का 52 वीक हाई 364.50 रुपए और 52 वीक लो 170.05 रुपए है. इस साल कंपनी के शेयर में 20.41% की गिरावट दर्ज की जा चुकी है. पिछले छह महीने में 7.19% और सालभर में 33.65% तक टूट चुका है.
