Markets

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा

Last Updated on July 10, 2025 10:45, AM by

Top 20 Stocks Today – सरकार अक्टूबर तक IDBI बैंक में हिस्सा बिकवाली का काम पूरा कर सकती है। सूत्रों के हवाले से ये खबर सामने आई है। इसके साथ ही LIC को OFFER FOR SALE यानी OFS के लिए सरकार से मंजूरी मिल गई है। इसकी वजह से आज बैंकिंग और इंश्योरेंस कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इसके शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए NCL Industries और Bajaj Finserv सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

सूत्रों के मुताबिक अक्टूबर तक सरकार बैंक में हिस्सा बिक्री प्रक्रिया पूरी करेगी। बैंक के OFS के लिए भी LIC को सरकार से मंजूरी मिली

सूत्रों के मुताबिक IDBI बैंक के OFS के लिए कंपनी को सरकार से मंजूरी मिली

सालाना आधार पर Q1 में सीमेंट प्रोडक्शन 5% घटकर 6.34 MT रहा। Q1 में सीमेंट डिस्पैच 4% घटकर 6.28 MT रहा। Q1 में सीमेंट बोर्ड प्रोडक्शन 17% घटकर 17,432 MT रहा। Q1 में सीमेंट बोर्ड डिस्पैच 41% घटकर 11,159 MT रहा। Q1 में RMC प्रोडक्शन और बिक्री 8% घटकर 73,991 CuM रहा। Q1 में डोर प्रोडक्शन और बिक्री 75% घटकर 1,610 यूनिट रहा

Astemo Cypremo के साथ करार किया। ऑटोनॉमस और स्मार्ट व्हीकल इकोसिस्टम के लिए करार किया

वीरेंद्र कुमार की टीम

शेयर कल सभी मूविंग एवरेजों के ऊपर बंद हुआ

सीमेंट शेयरों में शॉर्ट कवरिंग और लॉन्ग देखे गये

न्यू एज कंपनी के स्टॉक में शॉर्ट कवर देखा गया/थोड़ा लॉन्ग कवर देखा गया/रेंज ब्रेकआउट की संभावना बनी है

शेयर लगातार दूसरे दिन 200DEMA के ऊपर बंद हुआ

शेयर लगातार दूसरे दिन 200DEMA के ऊपर बंद हुआ

अपडेट जारी—–

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top