Last Updated on July 10, 2025 16:55, PM by
TCS Dividend: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने हर शेयर पर 11 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। यह डिविडेंड मौजूदा वित्त वर्ष 2026 के लिए दिया जाएगा। कंपनी ने यह घोषणा गुरुवार 10 जुलाई को जून तिमाही के नतीजों के साथ की। TCS की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, इस अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 16 जुलाई 2025 को तय किया गया है। इसका मतलब है कि यह डिविडेंड उन शेयरधारकों को मिलेगा जिनके पास 16 जुलाई तक कंपनी के शेयर रहेंगे। डिविडेंड का भुगतान 4 अगस्त 2025 को किया जाएगा।
जून तिमाही के नतीजे
TCS ने गुरुवार को मौजूदा वित्त वर्ष 2026 के जून तिमाही के नतीजे जारी किए। इसके साथ ही दलाल स्ट्रीट पर औपचारिक रुप से अर्निंग सीजन की शुरुआत हो गई है। कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 6 फीसदी बढ़कर 12,760 करोड़ रुपये रहा, जो बाजार के अनुमानों से अधिक था। ब्लूमबर्ग के पोल में कंपनी के जून तिमाही के महज 1.9 फीसदी की ग्रोथ के साथ 12,263 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया गया था।
शेयर का प्रदर्शन
नतीजों से पहले, TCS के शेयर गुरुवार को एनएसई पर 0.33 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 3,395 रुपये के भाव पर बंद हुए। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 17.45 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।