Last Updated on July 10, 2025 22:10, PM by Pawan
Stocks to Watch: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार, 11 जुलाई को बाजार में हलचल तेज रहने के आसार हैं। कई दिग्गज कंपनियों ने जहां तगड़े तिमाही नतीजे पेश किए हैं। वहीं, कुछ में बड़े अधिग्रहण, पूंजी निवेश और टॉप मैनेजमेंट में बदलाव जैसे अहम फैसले हुए हैं। इन घटनाक्रमों के चलते कुछ चुनिंदा स्टॉक्स पर खास नजर बनाना फायदेमंद हो सकता है। आइए जानते हैं किन शेयरों में दिख सकता है एक्शन और क्यों।
Glenmark Pharmaceuticals
ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स की सहायक कंपनी IGI थेरेप्यूटिक्स ने अपने प्रमुख उत्पाद ISB 2001 के लिए AbbVie के साथ एक्सक्लूसिव लाइसेंसिंग समझौता किया है। यह उत्पाद BEAT® प्रोटीन प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया है। इस डील के तहत IGI को $700 मिलियन अग्रिम भुगतान मिलेगा, साथ ही $1.225 बिलियन तक के माइलस्टोन और टियर-बेस्ड रॉयल्टी भी मिलेगी।
IREDA
सरकारी मालिकाना हक वाली इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (IREDA) ने Q1 FY26 में ₹247 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया। यह सालाना आधार पर 35.7% की गिरावट है। हालांकि, कंपनी की आय 28.9% बढ़कर ₹1,947 करोड़ रही। लेकिन एसेट क्वालिटी में गिरावट आई है। ग्रॉस NPA मार्च तिमाही के 2.45% से बढ़कर 4.13% और नेट NPA 1.35% से बढ़कर 2.05% हो गया।
Zee Entertainment Enterprises
जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयरधारकों ने प्रमोटर ग्रुप द्वारा ₹2,237 करोड़ के पूंजी निवेश को मंजूरी दे दी है। यह निवेश फुली कन्वर्टिबल वारंट्स के प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट के जरिए किया जाएगा। इस प्रस्ताव को वोटिंग में हिस्सा लेने वाले करीब 60% शेयरधारकों का समर्थन मिला।
JSW Infrastructure
भारत की दूसरी सबसे बड़ी निजी पोर्ट ऑपरेटर कंपनी JSW इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने बताया कि उसे NCR रेल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के अधिग्रहण के लिए अपने रेजोल्यूशन प्लान पर ऋणदाताओं की समिति (CoC) से मंजूरी मिल गई है। यह मंजूरी इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड, 2016 के तहत कॉरपोरेट इनसॉल्वेंसी रेजोल्यूशन प्रोसेस के अंतर्गत दी गई है।
Tata Consultancy Services
भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी TCS ने Q1 FY26 में ₹12,760 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया। यह सालाना आधार पर 6% की वृद्धि है और एनालिस्ट अनुमानों से बेहतर रहा। कंपनी का राजस्व तिमाही आधार पर 1.6% गिरकर ₹63,437 करोड़ रहा। EBIT ₹15,514 करोड़ रहा, जिसमें मार्जिन 24.5% का था। बोर्ड ने ₹11 प्रति शेयर डिविडेंड की घोषणा की है।
Tata Elxsi
टाटा ग्रुप की इस कंपनी ने Q1 FY26 में कमजोर प्रदर्शन किया। शुद्ध लाभ तिमाही आधार पर 21% गिरकर ₹144.36 करोड़ रहा, जबकि स्ट्रीट अनुमान ₹163 करोड़ था। राजस्व भी 1.8% गिरकर ₹892 करोड़ रहा, जो उम्मीद से नीचे रहा।
Anand Rathi Wealth
वेल्थ मैनेजमेंट कंपनी आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड ने Q1 में मजबूत नतीजे पेश किए। शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 27.9% बढ़कर ₹93.9 करोड़ रहा। ऑपरेशन से रेवेन्यू 15.3% बढ़कर ₹274 करोड़ हो गया। वहीं, EBITDA 30.1% की उछाल के साथ ₹127.7 करोड़ रहा, जो बेहतर ऑपरेशनल एफिशिएंसी को बताता है।
Hindustan Unilever
FMCG दिग्गज हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) ने प्रिया नायर को अपना अगला CEO और एमडी नियुक्त किया है। यह नियुक्ति 1 अगस्त 2025 से प्रभावी होगी। फिलहाल, वह यूनिलीवर में ब्यूटी एंड वेलबीइंग की प्रेसिडेंट हैं। वह HUL बोर्ड में शामिल होंगी और यूनिलीवर लीडरशिप एग्जीक्यूटिव का हिस्सा बनी रहेंगी।
Birla Corporation
बिड़ला कॉर्पोरेशन को नागौर, राजस्थान स्थित टाडास लाइमस्टोन ब्लॉक-II के लिए ‘प्रेफर्ड बिडर’ घोषित किया गया है। खनन विभाग द्वारा 10 जुलाई 2025 को अधिसूचना जारी की गई। यह ब्लॉक 160.39 हेक्टेयर में फैला है और कंपनी ने 63.50% की सबसे ऊंची फाइनल बिड के साथ इसे हासिल किया।
Aegis Logistics
एजिस लॉजिस्टिक्स लिमिटेड ने पिपावाव में नया कमीशन किया गया 48,000 मीट्रिक टन LPG टर्मिनल अपनी सहयोगी फर्म AVTL को स्लंप सेल के जरिए ट्रांसफर कर दिया है। यह डील ₹428.4 करोड़ कैश में 10 जुलाई को पूरी हुई।
Bank of Baroda
सरकारी स्वामित्व वाले बैंक ऑफ बड़ौदा ने ओवरनाइट MCLR दर में 5 बेसिस पॉइंट की कटौती करते हुए इसे 8.10% कर दिया है। यह संशोधन 12 जुलाई से प्रभावी होगा। हालांकि, अन्य अवधियों- एक महीने से एक साल तक की दरें जस की तस रखी गई हैं।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। Stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
