Last Updated on July 10, 2025 12:43, PM by
Stocks On Broker’s Radar : आज कोल इंडिया, मैरिको और अंबर एंटरप्राइजेज के स्टॉक्स ब्रोकरेज के रडार पर आ गये हैं। ब्रोकर्स ने कोल इंडिया और अंबर एंटरप्राइजेज पर न्यूट्रल राय दी है। जबकि मैरिको पर बुलिश नजर आ रहे हैं। जेपी मॉर्गन ने कोल इंडिया पर कहा कि पिछले साल की सालाना सेल्स फ्लैट ही रही। पिछले अगस्त सेल्स में सालाना आधार पर 12% गिरावट देखने को मिली। पावर डिमांड में कमजोरी से बिक्री घटती हुई दिखी। कंपनी के थर्मल पावर प्लांट्स की इन्वेंट्री स्थिर नजर आ रही है। एचएसबीसी ने मैरिको पर कहा कि फूड बिजनेस के ओट्स/प्लिक्स से ग्रोथ को बूस्ट मिलेगा। फूड बिजनेस में कंपनी के पास कई अहम सेगमेंट हैं। जानते हैं इन स्टॉक्स के लिए टारगेट प्राइस क्या है।
जेपी मॉर्गन ने कोल इंडिया पर राय देते हुए कहा कि जुलाई-अगस्त से मंथली वॉल्यूम ग्रोथ दिखेगी। पिछले साल की सालाना सेल्स फ्लैट ही रही। पिछले अगस्त सेल्स में सालाना आधार पर 12% गिरावट देखने को मिली। पावर डिमांड में कमजोरी से बिक्री घटती हुई दिखी। कंपनी के थर्मल पावर प्लांट्स की इन्वेंट्री स्थिर नजर आ रही है।
एचएसबीसी ने एफएमसीजी सेक्टर के दिग्गज स्टॉक मैरिको पर बुलिश नजरिया अपनाया है। ब्रोकरेज ने इस पर खरीदारी की राय देकर इसका टारगेट 850 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि फूड बिजनेस के ओट्स/प्लिक्स से ग्रोथ को बूस्ट मिलेगा। फूड बिजनेस में कंपनी के पास कई अहम सेगमेंट हैं। D2C पोर्टफोलियो में स्टेबल ग्रोथ, मार्जिन सुधार मुमकिन है। FY25-28 के लिए इन सेगमेंट में 19% CAGR ग्रोथ संभव है।
जेपीएम ने अंबर एंटरप्राइजेज पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि कंपनी का बोर्ड 2,500 करोड़ रुपये का फंड जुटाने पर विचार करेगा। उनके मुताबिक Printed Circuit Board में निवेश के लिए फंड रेज संभव है। M&A के अवसरों के लिए भी फंड का इस्तेमाल संभव है। FY27E PE के 41x पर ज्यादा तेजी की गुंजाइश कम है। जेपीएम ने स्टॉक पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। इसका टारगेट 7350 रुपये तय किया है।