Uncategorized

LIC में निवेश का मिलेगा बड़ा मौका! बीमा कंपनी से 6.5 फीसदी की हिस्सेदारी घटाने वाली है सरकार, जानें क्यों लिया फैसला | Zee Business

LIC में निवेश का मिलेगा बड़ा मौका! बीमा कंपनी से 6.5 फीसदी की हिस्सेदारी घटाने वाली है सरकार, जानें क्यों लिया फैसला | Zee Business

Last Updated on July 10, 2025 15:59, PM by

 

Government Share in LIC: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी – भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) – एक बार फिर सुर्खियों में है. सूत्रों के अनुसार, केंद्र सरकार अब LIC में अपनी और हिस्सेदारी बेचने की तैयारी कर रही है. यह कदम डिजइनवेस्टमेंट टारगेट और बाजार में पब्लिक शेयरहोल्डिंग बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है. फिलहाल सरकार LIC में 96.5 प्रतिशत हिस्सेदारी रखती है. मई 2022 में सरकार ने LIC का पहला IPO लाया था, जिसमें 3.5% स्टेक बेचकर करीब ₹21,000 करोड़ जुटाए गए थे. उस समय शेयर की कीमत ₹902 से ₹949 प्रति शेयर तय की गई थी.

सरकार ला सकती है OFS

सूत्रों की मानें तो सरकार अब Offer for Sale (OFS) के ज़रिए LIC में अल्पांश हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है. हालांकि, प्रक्रिया अभी शुरुआती चरण में है और डिपार्टमेंट ऑफ इन्वेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट (DIPAM) बाजार की स्थिति को देखकर इसकी रणनीति तैयार करेगा. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अभी यह तय नहीं हुआ है कि कितने प्रतिशत स्टेक बेचा जाएगा और किस कीमत पर, लेकिन प्रक्रिया आगे बढ़ रही है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

सरकार को बेचनी है करीब 6.5 फीसदी हिस्सेदारी

सेबी के नियमानुसार, किसी भी लिस्टेड कंपनी में कम से कम 10% पब्लिक शेयरहोल्डिंग होनी चाहिए. चूंकि LIC में अभी सिर्फ 3.5% शेयर ही पब्लिक के पास हैं, इसलिए सरकार को मई 2027 तक कम से कम 6.5% अतिरिक्त हिस्सेदारी बेचनी होगी. इसलिए यह स्टेक सेल न केवल सरकार के राजस्व को बढ़ाने का जरिया है, बल्कि सेबी के मानकों का पालन करने के लिए भी ज़रूरी कदम है.

LIC Stocks की परफॉरमेंस

LIC का वर्तमान बाजार पूंजीकरण 5.85 लाख करोड़ रुपये है. एलआईसी के शेयर बीएसई पर पिछले बंद भाव से 2.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 924.40 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे.

अगर सरकार दोबारा स्टेक बेचती है तो इससे शेयर की लिक्विडिटी बढ़ेगी. हालांकि, निवेश से पहले निवेशकों को बाजार की चाल, शेयर वैल्यूएशन और OFS की कीमत पर गौर करना जरूरी होगा.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top