Last Updated on July 10, 2025 11:48, AM by
Dividend, Bonus Share Alert: शेयर बाजार में इन दिनों बोनस शेयर और डिविडेंड का दौर जोरों पर है. Ashok Leyland, IDFC First Bank, Apollo Tyres, Zensar Technologies जैसी कंपनियों ने निवेशकों को तोहफा देते हुए बोनस शेयर और डिविडेंड का ऐलान किया है. इनके रिकॉर्ड डेट भी सामने आ गए हैं. कुछ के रिकॉर्ड डेट 11 जुलाई यानी कल हैं. ऐसे में आप भी जान लीजिए कि कहीं आपके पोर्टफोलियो के किसी स्टॉक पर डिविडेंड या बोनस अलर्ट तो नहीं है.
Ashok Leyland: बोनस और डिविडेंड का डबल धमाका
कमर्शियल वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी Ashok Leyland ने 9 जुलाई को स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी कि कंपनी ने 16 जुलाई 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि किन शेयरधारकों को बोनस शेयर दिए जाएंगे. 17 जुलाई 2025 को बोनस शेयर आवंटित किए जाएंगे, और 18 जुलाई से ये ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे.
कंपनी ने ऐलान किया है कि हर एक मौजूदा शेयर पर एक अतिरिक्त बोनस शेयर दिया जाएगा, यानी 1:1 बोनस इश्यूय दिलचस्प बात यह है कि कंपनी ने इससे पहले 2011 में बोनस शेयर जारी किए थे, और तब भी यही अनुपात था. सिर्फ बोनस ही नहीं, कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए ₹4.25 प्रति शेयर का डिविडेंड भी घोषित किया है. इसका कुल भुगतान करीब ₹1,248 करोड़ होगा. इस तरह Ashok Leyland इस बार निवेशकों को डबल रिवार्ड दिया है.
IDFC First Bank: डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट पर शेयर में हलचल
IDFC First Bank का शेयर 10 जुलाई को हल्की बढ़त के साथ ₹77.97 पर ट्रेड कर रहा थाय इसकी वजह है ₹0.25 प्रति शेयर डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट नज़दीक आना. बैंक का शेयर बुधवार को ₹77.45 पर बंद हुआ था और गुरुवार को यह ₹77.60 पर खुला. यह डिविडेंड भले ही छोटा हो, लेकिन निवेशकों के लिए ये एक संकेत है कि बैंक रेगुलर रिटर्न देने की राह पर है.
अन्य कंपनियां भी देंगी डिविडेंड
11 जुलाई को कई कंपनियों के लिए डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट है. जिन निवेशकों के पास ये शेयर रिकॉर्ड डेट से पहले होंगे, उन्हें डिविडेंड मिलेगा:
-
- Apollo Tyres: ₹5 प्रति शेयर (फाइनल डिविडेंड)
-
- UPL: ₹6 प्रति शेयर
-
- Balkrishna Industries: ₹4 प्रति शेयर
-
- Zensar Technologies: ₹11 प्रति शेयर
-
- Zydus Wellness: ₹6 प्रति शेयर
डिविडेंड और बोनस शेयर क्यों ज़रूरी हैं?
डिविडेंड और बोनस शेयर कंपनियों का अपने मुनाफे को शेयरधारकों के साथ बांटने का एक तरीका होता है. जहां डिविडेंड सीधे नकद लाभ होता है, वहीं बोनस शेयर शेयरधारकों की हिस्सेदारी बढ़ाते हैं और लॉन्ग टर्म वैल्यू क्रिएशन में मदद करते हैं. इसका दूसरा पहलू यह भी है कि इस तरह की घोषणाएं शेयर की ट्रेडिंग में उत्साह लाती हैं और कुछ समय के लिए भावों को सपोर्ट भी मिलता है.