Uncategorized

अमेरिकी बाजार में दिखी अच्छी तेजी, क्या सेंसेक्स भी आज भरेगा रफ्तार? | Zee Business

अमेरिकी बाजार में दिखी अच्छी तेजी, क्या सेंसेक्स भी आज भरेगा रफ्तार? | Zee Business

Last Updated on July 10, 2025 11:48, AM by

 

9 जुलाई की तय डेडलाइन निकल चुकी है, लेकिन भारत और अमेरिका के बीच किसी भी ट्रेड डील का औपचारिक ऐलान अब तक नहीं हुआ है. व्यापार जगत में इसे लेकर पहले से ही काफी अटकलें लगाई जा रही थीं. हालांकि, अब नजरें इस बात पर टिकी हैं कि दोनों देश कब तक किसी ठोस समझौते पर पहुंचेंगे.

टेक शेयरों की अगुवाई में मंगलवार को अमेरिकी बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली. नैस्डैक करीब 200 अंक उछलकर नए लाइफ टाइम हाई पर बंद हुआ, जबकि डाओ जोंस में भी 225 अंकों की बढ़त दर्ज हुई. हालांकि, डाओ फ्यूचर्स फिलहाल 75 अंक कमजोर दिख रहा है, जिससे संकेत मिल रहा है कि आज के सत्र में थोड़ी सुस्ती आ सकती है.

GIFT निफ्टी में सुस्ती, कॉपर टूटा

GIFT निफ्टी फिलहाल 25,550 के पास सुस्त नजर आ रहा है. दूसरी ओर, वैश्विक बाजारों में कॉपर पर भारी दबाव बना है. ट्रंप के 50 प्रतिशत टैरिफ के ऐलान के बाद LME कॉपर करीब 2 प्रतिशत टूट गया और यह लगातार पांचवें दिन कमजोर रहा. यह कीमतें अब तीन हफ्ते के निचले स्तर पर हैं.

डोनाल्ड ट्रंप ने ब्राजील पर 1 अगस्त से 50 प्रतिशत का टैरिफ लगाने का एलान किया है. इसके साथ ही श्रीलंका, फिलीपींस समेत 7 अन्य देशों को भी 20 से 30 प्रतिशत टैरिफ वाले लेटर भेजे गए हैं. यह कदम अमेरिकी मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उठाया गया है.

कमोडिटी बाजार में दबाव बरकरार

कच्चे तेल की कीमतें 70 डॉलर के करीब सपाट बनी हुई हैं. सोना 10 डॉलर चढ़कर 3,325 डॉलर के पास पहुंच गया है, लेकिन घरेलू बाजार में यह 96,500 रुपए के नीचे ही बंद हुआ है. चांदी में लगातार तीसरे दिन गिरावट रही और यह अंतरराष्ट्रीय बाजार में 36.5 डॉलर के करीब पहुंच गई. भारत में यह 800 रुपए लुढ़ककर 1,07,200 के पास बंद हुई.

आज से आईटी दिग्गज TCS के नतीजों के साथ इस तिमाही के रिजल्ट सीजन की शुरुआत होगी. इसके अलावा F&O सेगमेंट में Tata Elxsi और IREDA के नतीजे भी बाजार के लिए अहम होंगे. ये सभी नतीजे बाजार बंद होने के बाद घोषित किए जाएंगे.

Smartworks का IPO आज खुलेगा

आज से Smartworks Coworking Spaces का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) खुलेगा. इसका प्राइस बैंड 387 से 407 रुपए रखा गया है. सुबह 8 बजे से ZEE Business पर अनिल सिंघवी इस IPO की समीक्षा करेंगे और बताएंगे कि इसमें निवेश करना चाहिए या नहीं.

Asian Paints ने Akzo Nobel में अपनी पूरी 4.42 प्रतिशत हिस्सेदारी 734 करोड़ रुपए में बेच दी है. यह डील 3,651 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से बल्क डील के जरिए हुई है. इससे कंपनी को नकदी प्राप्त हुई है, जिसका उपयोग संभावित नए निवेशों में किया जा सकता है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top