Markets

Yes Bank के शेयर में किया है निवेश? लगातार 6 दिनों से गिर रहा भाव, जानिए अब एक्सपर्ट्स क्या दे रहे सलाह

Yes Bank के शेयर में किया है निवेश? लगातार 6 दिनों से गिर रहा भाव, जानिए अब एक्सपर्ट्स क्या दे रहे सलाह

Last Updated on July 9, 2025 15:58, PM by

Yes Bank Shares: यस बैंक के शेयर आज 9 जुलाई को लगातार छठवें दिन गिरावट देखी गई। दोपहर 1.30 बजे के करीब, बैंक के शेयर 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 19.99 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। बैंक के शेयर उसकी जून तिमाही के बिजनेस अपडेट के बाद से ही दबाव में बने हुए हैं। पिछले 5 दिनों में बैंक के शेयरों में करीब 1 फीसदी और पिछले एक महीने में करीब 5 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। फिलहाल यस बैंक के शेयर 20.03 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं, जो इसके 52-वीक हाई से करीब 26 फीसदी नीचे हैं।

प्राइवेट सेक्टर की इस बैंक ने हाल ही में बताया कि केयर रेटिंग्स ने इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड और टियर-II बॉन्ड पर उसकी रेटिंग को केयर A+ से बढ़ाकर केयर AA- कर दिया है और उसका आउटलुक स्थिर रखा है। इसके अलावा रेटिंग एजेंसी के बैंक के डिपॉजिट सर्टिफिकेट्स पर अपनी केयर A1+ रेटिंग की भी पुष्टि की है।

यस बैंक ने पिछले हफ्ते मौजूदा वित्त वर्ष की जून तिमाही के बिजनेस अपडेट जारी किए। बैंक ने बताया कि जून तिमाही के दौरान उसके लोन और एडवांसेज में सालाना आधार पर 5.1 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 2,41,355 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,29,565 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि तिमाही आधार पर, लोन और एडवांसेज में 2 फीसदी की गिरावट दर्ज की है।

दूसरी ओर बैंक का कुल डिपॉजिट्स जून तिमाही में सालाना आधार पर 4.1 फीसदी बढ़कर 2,75,921 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 2,65,072 करोड़ था। हालांकि तिमाही आधार पर डिपॉजिट्स में 3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

बैंक का CASA (करेंट अकाउंट और सेविंग्स अकाउंट) डिपॉजिट भी जून तिमाही में सालाना आधार पर 10.8 फीसदी बढ़कर 90,347 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल 81,567 करोड़ रुपये रहा था। CASA रेशियो जून तिमाही में बेहतर होकर 87.5 करोड़ रुपये पर रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 86.6 फीसदी था।

अब क्या करें निवेशक?

जैनम ब्रोकिंग के टेक्निकल रिसर्च हेड, किरण जानी ने एक बिजनेस न्यूज चैनल के साथ बातचीत में बताया कि यह शेयर वापस एक साइडवेज करेक्शन जोन में आ गया है। ऐसे में निवेशकों को इसमें 19 या 18.50 रुपये के स्तर पर स्टॉप लॉस का सख्ती से पालन करना चाहिए। ये स्तर टूटने के बाद यह शेयर अपनी पिछली गिरावट की ओर वापस जा सकता है।

वहीं प्रभुदास लीलाधर के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट्स शिजू कुथुपालक्कल ने बताया कि इस शेयर को 20.60 रुपये के पास रेजिस्टेंस का सामना कर रहा है। उन्होंने कहा, “हालिया गिरावट मुनाफावसूली के चलते आई है और अब शेयर का अगला सपोर्ट 19.30 से 19.50 रुपये के दायरे में दिख रहा है। इस सपोर्ट जोन के ऊपर टिके रहना बेहद जरूरी है, ताकि मौजूदा पॉजिटिव बायस बना रह सके।” उन्होंने आगे कहा कि जब तक शेयर में 20.60 रुपय से ऊपर एक निर्णायक ब्रेकआउट नहीं देखता है, तब तक इसमें बुलिश ट्रेंड की गुंजाइश कम है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top