Uncategorized

TATA ग्रुप की इस कंपनी से मिलेगा Make in India को बूस्टर, Skoda के साथ मिलकर भारत में बनाएगी रेलवे कंपोनेंट | Zee Business

TATA ग्रुप की इस कंपनी से मिलेगा Make in India को बूस्टर, Skoda के साथ मिलकर भारत में बनाएगी रेलवे कंपोनेंट | Zee Business

Last Updated on July 9, 2025 14:59, PM by

 

TATA AutoComp Skoda Gr JV: भारतीय रेलवे (Indian Railways) क्षेत्र में एक नई तकनीकी क्रांति की शुरुआत हो गई है. टाटा समूह की सहायक कंपनी TATA AutoComp Systems और यूरोप की प्रमुख पब्लिक ट्रांसपोर्ट निर्माता कंपनी Skoda Group ने एक बड़ी साझेदारी (Joint Venture) की घोषणा की है. इस संयुक्त उद्यम का उद्देश्य भारत में रेलवे प्रोपल्शन सिस्टम और अन्य अत्याधुनिक कंपोनेंट्स का निर्माण करना है. इसमें मल्टी-मिलियन यूरो का निवेश किया जाएगा, जिससे देश की रेलवे और मेट्रो से जुड़ी इंडस्ट्री को बड़ी मजबूती मिलेगी.

क्या हुई दोनों कंपनी में साझेदारी

TATA AutoComp और Skoda Group के बीच बनी इस नई साझेदारी के तहत भारत में एक नई कंपनी की स्थापना होगी जो कन्वर्टर, ड्राइव सिस्टम, और ऑक्सिलियरी कन्वर्टर जैसे रेलवे उपकरणों का निर्माण करेगी. ये उपकरण मुख्यतः मीडियम हाई-स्पीड ट्रेन, मेट्रो, और लाइट रेल वाहनों के लिए बनाए जाएंगे.

भारत में बनेगा मैन्युफैक्चरिंग हब

साझेदारी के तहत उत्पादन पूरी तरह से भारत में आधारित होगा. इससे स्थानीय रोजगार, तकनीकी स्थानांतरण और इकोनॉमिक डेवलपमेंट को बल मिलेगा. कंपनी ने बताया कि इस जॉइंट वेंचर से भारत न केवल रेलवे तकनीक में आत्मनिर्भर बनेगा, बल्कि यूरोपीय तकनीक को भारतीय कीमतों में उपलब्ध करा पाएगा.

क्या बोले कंपनी अधिकारी?

TATA AutoComp के वाइस चेयरमैन अरविंद गोयल ने कहा, “हमारा स्कोडा के साथ यह सहयोग भारतीय रेलवे और मेट्रो सेक्टर में हमारी मौजूदगी को और मजबूत करेगा. हम अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक प्रोपल्शन सिस्टम और कंपोनेंट्स के साथ आगे बढ़ रहे हैं.”

वहीं, Skoda Group के CEO पेट्र नोवोटनी ने कहा, “TATA AutoComp के साथ मिलकर हम भारत में अपनी सिद्ध और विकसित तकनीक ला रहे हैं, जो यूरोप में पहले से उपयोग में है. यह भारतीय रेलवे सेक्टर के लिए बड़ा कदम है.”

क्यों है ये जॉइंट वेंचर खास?

    • रेलवे और मेट्रो सेक्टर में भारत की मांग तेजी से बढ़ रही है.

 

    • स्वदेशी मैन्युफैक्चरिंग से विदेशी निर्भरता कम होगी.

 

    • Skoda की प्रूव्ड यूरोपीय तकनीक भारत में सस्ते दामों पर उपलब्ध होगी.

 

    • Make in India मिशन को मिलेगा जबरदस्त बूस्ट.

 

    • रेलवे के टिकाऊ और भविष्यगामी विकास की दिशा में यह बड़ा कदम होगा.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top