Markets

Nifty-Sensex में कंसोलीडेशन जारी, फोकस में फार्मा शेयर, आज इन अहम लेवल्स पर रहे नजर

Nifty-Sensex में कंसोलीडेशन जारी, फोकस में फार्मा शेयर, आज इन अहम लेवल्स पर रहे नजर

Last Updated on July 9, 2025 9:48, AM by

बुधवार, 9 जुलाई को दलाल स्ट्रीट में एक और साइडवेज कारोबारी सत्र देखने को मिल सकता है। आज बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 और सेंसेक्स सीमित दायरे में रह सकते है। निवेशक नई पोजीशन लेने से पहले नए ट्रिगर्स का इंतजार करते नजर आ रहे हैं। पिछले सत्र में भारत और अमेरिका के बीच एक मिनी ट्रेड डील होने की उम्मीद के चलते अंतिम घंटे में मुख्य बाजारों में तेजी आई। हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा है कि वाशिंगटन डी.सी. जल्द ही फार्मास्यूटिकल्स पर एक ऐलान करेगा। इस सेक्टर पर शुल्कों की सीमा को बढ़ाकर लगभग 200 फीसदी की जाएगी।

एनएसई केप्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार कल विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने भारतीय इक्विटी में 26 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 1,367 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की।

आज इन अहम स्तरों पर रहे नजर

डेली चार्ट पर, एक मज़बूत बुलिश कैंडल बना है। ये तेजी जारी रहने का संकेत है। इस तेजी के रुझान को बनाए रखने के लिए निफ्टी को 25,600 के तत्काल रेजिस्टेस से निर्णायक रूप से ऊपर जाना होगा। इसके बाद 25,800 के स्तर के पास अगला बड़ा रेजिस्टेस होगा। च्वाइस ब्रोकिंग के डेरिवेटिव विश्लेषक हार्दिक मटालिया ने कहा कि नीचे की ओर निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट 25,500 पर है। उसके बाद 25,400 पर अगला सपोर्ट है। जबकि एक मजबूत सपोर्ट जोन 25,300 अंक के आसपास है।

इस बीच, इंडिया VIX 2.91 फीसदी गिरकर 12.1950 पर आ गया है। ये बाजार में वोलैटिलिटी कम होने और ट्रेडरों के बीच स्थिर भावना का संकेत है। डेरिवेटिव सेगमेंट में,ओपन इंटरेस्ट (OI) डेटा ने 25,600 स्ट्राइक पर हाइएस्ट कॉल OI दिखा रहा है। उसके बाद 25,700 की स्ट्राइक पर भी भारी मात्रा में कॉल OI है जो रेजिस्टेंस का काम कर सकता है। पुट साइड पर, हाइएस्ट OI 25,500 स्ट्राइक पर है उसके बाद 25,400 पर भी भारी OI है जो मजबूत सपोर्ट स्तरों का संकेत देता है। यह OI सेटअप बताता है कि 25,400-25,600 का ज़ोन निफ्टी के अगले डायरेक्शनल मूव के लिए महत्वपूर्ण होग

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top