Markets

HSBC ने बढ़ाया इन 2 पेंट स्टॉक्स का टारगेट, शेयरों में तेजी, दूसरी छमाही से तेज हो सकती है ग्रोथ

HSBC ने बढ़ाया इन 2 पेंट स्टॉक्स का टारगेट, शेयरों में तेजी, दूसरी छमाही से तेज हो सकती है ग्रोथ

Last Updated on July 9, 2025 15:01, PM by

Paint Stocks: पेंट सेक्टर की दो प्रमुख कंपनियों, एशियन पेंट्स (Asian Paints) और बर्जर पेंट्स (Berger Paints) के शेयरों में आज 9 जुलाई को तेजी देखी गई। कारोबार के दौरान इन कंपनियों के शेयर 2 फीसदी तक उछल गए। यह तेजी ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म HSBC की एक रिपोर्ट के बाद आई, जिसमें उसने दोनों शेयरों पर अपनी ‘Buy (खरीदें)’ की सलाह को बरकरार रखा है। HSBC का मानना है कि वित्त वर्ष 2026 की दूसरी छमाही (H2FY26) से पेंट सेक्टर के मांग में मजबूती देखने को मिल सकती है।

HSBC का कहना है कि ग्रासिम इंडस्ट्रीज की कंपनी, बिड़ला ओपस (Birla Opus) की पेंट सेक्टर में एंट्री के बाद अब सभी कंपनियों के डील इंसेंटिव में काफी संतुलन आ गया है, जिससे कॉम्पिटीशन में थोड़ी स्थिरता आई है। ब्रोकरेज ने कहा कि बिड़ला ओपस का रेवेन्यू लक्ष्य, प्रति टिनटिंग मशीन अधिक उत्पादन क्षमता का संकेत देता है, जो एक ‘बड़ी चुनौती’हो सकती है। हालांकि ब्रोकरेज वित्त वर्ष 2026 की दूसरी छमाही पूरे पेंट इंडस्ट्री की मांग के बेहतर होने के लिए बुलिश बना हुआ है।

इसी उम्मीद के साथ HSBC ने एशियन पेंट्स के शेयर के लिए अपना टारगेट प्राइस 2,700 रुपये से बढ़ाकर 2900 रुपये कर दिया है। वहीं बर्जर पेंट्स का टारगेट प्राइस इसने 620 रुपये से बढ़ाकर 640 रुपये कर दिया है।

सुबह 9:23 बजे के करीब, एशियन पेंट्स के शेयर एनएसई पर 1.1 फीसदी की तेजी के साथ 2,512 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। वहीं बर्जर पेंट्स के शेयर 1.2 फीसदी की तेजी के साथ 589.80 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।

ICICI Securities ने भी दिया सपोर्ट

हाल ही में, ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने भी करीब चार सालों के बाद पेंट कंपनियों के शेयरों से अपने नेगेटिव रुख को वापस लिया। ब्रोकरेज ने पेंट कंपनियों के लिए अपनी रेटिंग को ‘रिड्यूस’ से बढ़ाकर ‘एड’ रेटिंग दे दी है। ICICI का मानना है कि FY25 में गिरावट के बाद FY26 में रेवेन्यू ग्रोथ में रिकवरी देखने को मिल सकती है।

ब्रोकरेज ने अपने नोट में यह भी बताया कि उसने ‘बाय’ रेटिंग देने के बजाय ‘एड’ रेटिंग इसलिए दी, क्योंकि अब इंडस्ट्री में अब नए तरीके का कॉम्पिटीशन देखने को मिल रहा है। ICICI सिक्योरिटीज ने कहा कि बिड़ला ओपस अगले तीन वर्षों में लगभग 10% मार्केट शेयर पर पहुंच सकता है। वहीं JSW Paints और Akzo Nobel India मिलकर Kansai Nerolac के साथ तीसरे स्थान के लिए होड़ कर सकती हैं।

ICICI Securities ने यह भी चेताया कि Birla Opus, Indigo Paints और JSW Paints की हालिया सफलता यह दिखाती है कि पेंट इंडस्ट्री में नए कंपनियों के लिए जगह बनाना उतना मुश्किल नहीं है, जितना पहले माना गया था। इससे पुरानी कंपनियों के वैल्यूएशन मल्टीपल्स पर दबाव बन सकता है

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top