Uncategorized

Crizac IPO के निवेशकों की हो गई बल्ले-बल्ले, लिस्टिंग के वक्त ही 15 फीसदी प्रीमियम मिल गया

Crizac IPO के निवेशकों की हो गई बल्ले-बल्ले, लिस्टिंग के वक्त ही 15 फीसदी प्रीमियम मिल गया

Last Updated on July 9, 2025 11:43, AM by

Crizac IPO: भारतीय शेयर बाजार में आज सुबह से ही गिरावट का माहौल है। ऐसे में भी शिक्षा से जुड़े प्लेटफॉर्म चलाने वाली क्रिजैक लिमिटेड का आईपीओ 15 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ। जानते हैं इस बारे में डिटेल से।

Crizac IPO के निवेशकों की हो गई बल्ले-बल्ले, लिस्टिंग के वक्त ही 15 फीसदी प्रीमियम मिल गया
 
मुंबई: एजुकेशन प्लेटफॉर्म Crizac Ltd का आईपीओ आज शेयर बाजार में लिस्ट हो गया। यह आईपीओ प्राइस से 14.7% के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ। यह शेयर निवेशकों को 245 रुपये में मिला था जबिक एनएसई में 281 रुपये और बीएसई में 280 रुपये में लिस्ट हुआ।

शेयर बाजार में क्या रही चाल

हम बता ही चुके हैं कि बीएसई में यह शेयर 180 रुपये पर लिस्ट हुआ। इसके बाद यह चढ़ते हुए 289 रुपये 40 पैसे तक चला गया। बाद में नीचे 275 रुपये गिरा। समाचार लिखते वक्त यह शेयर 288.90 रुपये पर ट्रेड हो रहा था।

60 गुना हुआ था सब्सक्राइब

Crizac Ltd का IPO में आवेदन का अंतिम दिन 4 जुलाई, शुक्रवार था। उस दिन इसका आईपीओ 59.82 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी ने 2.58 करोड़ शेयर ऑफर किया था। इसके मुकाबले 154.6 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 134.35 गुना सब्सक्राइब हुआ था। नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) का हिस्सा 76.15 गुना सब्सक्राइब हुआ था। रिटेल निवेशकों ने 2.89 गुना सब्सक्राइब किया।

आईपीओ डिटेल यह है

Crizac का IPO 860 करोड़ रुपये का था। यह पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल (OFS) था। इसमें 3.51 करोड़ शेयर बेचे गए। इनकी कीमत 233-245 रुपये के बीच तय की गई थी।

शेयर बाजार में निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी: ‘बेटा क्या काम करता है, हम कुछ नहीं जानते’, बोले आरोपी के पिता

 

Crizac क्या करती है?

Crizac की शुरुआत 2011 में हुई थी। यह एक B2B इंटरनेशनल एजुकेशन प्लेटफॉर्म चलाती है। यह UK, कनाडा, आयरलैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालयों को दुनिया भर के 10,000 से ज्यादा स्टूडेंट रिक्रूटमेंट एजेंटों से जोड़ती है। यह अपने खास टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म के जरिए 75 से ज्यादा देशों से एप्लीकेशन लेती है। मतलब, यह विदेश में पढ़ने जाने वाले छात्रों को यूनिवर्सिटी तक पहुंचाने का काम करती है।

क्या है कंपनी की बैलेंस शीट

Crizac ने कुछ ही साल में अच्छी तरक्की की है। FY23 में कंपनी का रेवेन्यू 274 करोड़ रुपये था, जो FY25 में बढ़कर 849 करोड़ रुपये हो गया। यह 76% की CAGR (कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट) है। नेट प्रॉफिट 110 करोड़ रुपये से बढ़कर 152 करोड़ रुपये हो गया। FY25 में EPS (अर्निंग पर शेयर) 8.74 रुपये और नेट मार्जिन 18% था। कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है और उसके पास काफी पैसा है। FY25 के आंकड़ों के आधार पर कंपनी का P/E (प्राइस टू अर्निंग रेशियो) 28x और P/B (प्राइस टू बुक रेशियो) 9x है। P/E और P/B रेशियो से पता चलता है कि कंपनी के शेयर की कीमत उसकी कमाई और संपत्ति के हिसाब से कैसी है

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top