Last Updated on July 9, 2025 21:05, PM by Pawan
PSB Dividends: देश की प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र की बैंक बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए भारत सरकार को ₹1,353.05 करोड़ का डिविडेंड भुगतान किया है. यह भुगतान 8 जुलाई 2025 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) को एक चेक सौंपकर किया गया. इसके साथ ही वित्त मंत्री के पास डिविडेंड का चेक लेकर पंजाब नेशनल बैंक, महाराष्ट्र बैंक और इंडियन बैंक भी पहुंचे.
किस बैंक ने दिया कितना डिविडेंड
बैंक ऑफ इंडिया – 1,353 करोड़ रुपये
पीएनबी – 2,335 करोड़ रुपये

महाराष्ट्र बैंक – 918 करोड़ रुपये

इंडियन बैंक – 1,616 करोड़ रुपये

Bank of India के मुनाफे में आया उछाल
बैंक ऑफ इंडिया ने वित्त वर्ष 2024-25 में 46% की जबरदस्त वृद्धि दर्ज की है। FY24 में जहां बैंक का शुद्ध मुनाफा ₹6,318 करोड़ था, वहीं FY25 में यह बढ़कर ₹9,219 करोड़ पहुंच गया. यह उल्लेखनीय बढ़त बैंक की कुशल प्रबंधन, प्रभावी क्रेडिट पॉलिसी और मजबूत ग्राहक विश्वास का परिणाम है. डिविडेंड चेक की राशि बैंक द्वारा घोषित ₹4.05 प्रति इक्विटी शेयर (यानि 40.50%) के अनुरूप है.