Last Updated on July 8, 2025 21:31, PM by Pawan
Technical View: ट्रंप की ताजा टैरिफ धमकियों के बावजूद निफ्टी 50 में आज 8 जुलाई को कंसोलिडेशन ब्रेकआउट देखा गया। यह 25,500 की तत्काल बाधा से ऊपर चढ़ गया। ऐसा प्रतीत होता है कि बाजार इस हफ्ते के अंत में शुरू होने वाले कॉर्पोरेट अर्निंग सीजन पर फोकस कर रहा है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, जब तक इंडेक्स 25,400-25,300 जोन को सपोर्ट के रूप में बनाए रखता है और ट्रेंडलाइन सपोर्ट लेते हुए शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज से ऊपर बना रहता है, तब तक इंडेक्स के 25,650-25,700 जोन के पास हाल के स्विंग हाई की ओर बढ़ने की संभावना है।
इंडिया VIX ने मंदी में भी बाजार के बुल्स के लिए सहायक भूमिका निभाई। इंडेक्स 2.91 प्रतिशत गिरकर 12.20 पर आ गया, जो 1 अक्टूबर, 2024 के बाद से सबसे कम क्लोजिंग स्तर है।
बुधवार 9 जुलाई को कैसी रह सकती है Nifty की चाल
निफ्टी 25,428 पर गिर कर खुला और देर से कारोबार में मजबूत मोमेंटम प्राप्त करने से पहले सीमित दायरे में कारोबार करता रहा। अत में इंडेक्स 61 अंक चढ़कर 25,523 पर बंद हुआ। इसने लगातार तीसरे सत्र के लिए अपनी ऊपर की यात्रा को आगे बढ़ाया। इसने डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडल बनाया। ये पैटर्न हाल ही में सीमित दायरे के एक्शन से ऊपर की ओर ब्रेकआउट के प्रयास का संकेत दे रहा है।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक नागराज शेट्टी के अनुसार, निफ्टी का अंतर्निहित रुझान सकारात्मक बना हुआ है।
उन्होंने कहा, “यहां से आगे की तेजी निफ्टी को अल्पावधि में 25,700 के स्तर की तत्काल रेजिस्टेंस की ओर ऊपर ले जा सकती है। इससे निकट अवधि में 26,000-26,200 के स्तर पर अगला ओवरहेड रेजिस्टेंस खुल सकता है। इसमें तत्काल सपोर्ट 25,425 के स्तर पर दिख रहा है।”
बुधवार 9 जुलाई को कैसी रह सकती है Bank Nifty की चाल
बैंक निफ्टी में भी मजबूती आई। इंडेक्स पिछले सत्र में डोजी पैटर्न बनने के बाद डेली टाइम फ्रेम पर 307 अंक उछलकर 57,256 पर पहुंच गया। इंडेक्स ने 10-डे ईएमए पर सपोर्ट प्राप्त किया।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चंदन तापड़िया के अनुसार बैंकिंग इंडेक्स को 57,500 की ओर बढ़ने के लिए 57,000 जोन से ऊपर बने रहने की जरूरत है। इसके बाद संभावित रूप से ये 57,750 जोन के आसपास नए लाइफटाइम हाई में जा सकता है।” उन्होंने कहा कि नीचे की ओर, 57,000 पर सपोर्ट देखने को मिल सकता है। उसके नीचे आने पर 56,750 पर सपोर्ट नजर आ रहा है।
(डिस्क्लेमरः stock market news पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)