Last Updated on July 8, 2025 7:47, AM by
Titan Q1 Business Update: टाटा ग्रुप (Tata Group) की जेम्स, ज्वेलरी और वॉच कंपनी टाइटन कंपनी लिमिटेड (Titan Company Ltd) ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1FY26) का बिजनेस अपडेट जारी किया है. FY26 की पहली तिमाही में कंपनी ने अच्छी ग्रोथ दर्ज की है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, जून तिमाही में कंज्यूमर बिजनेस में साल-दर-साल (YoY) 20% की ग्रोथ दर्ज की गई. सोमवार (7 जुलाई) को शेयर 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 3666.85 रुपये पर बंद हुआ.
ज्वेलरी बिजनेस में 18% की बढ़ोतरी
रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में डोमेस्टिक ज्वेलरी बिजनेस में 18% की बढ़ोतरी हुई. तनिष्क (Tanishq), Mia, Zoya (TMZ) ने 17% की बढ़ोतरी दर्ज की और कैरेटलेन (Caratlane) में 38% की बढ़ोतरी हुई.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
हालांकि, Studded आभूषणों का अनुपात साल-दर-साल घटा, जो अलग-अलग सेगमेंट्स में असमान ग्रोथ के कारण हुआ. सिक्कों की बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई, प्लेन गोल्ड की बिक्री में मिड टिन्स और स्टडेड सेगमेंट में शुरुआती डबल डिजिट की बढ़ोतरी रही. TMZ और कैरेटलेन दोनों में Like-to-like (LTL) घरेलू बिक्री में डबल डिजिट की बढ़ोतरी हुई.
घड़ियों की बिक्री
रिपोर्ट के मुताबिक, घड़ियों की बिक्री में सालाना आधार पर 23% की बढ़ोतरी हुई, जिसमें एनालॉग घड़ियों की वैल्यूम और वैल्यू दोनों में बढ़ोतरी रही.
आईवियर बिजनेस में रफ्तार
EyeCare बिजनेस की आय में सालाना आधार पर 12 फीसदी ग्रोथ दर्ज की गई, जो रिटेल और ई-कॉमर्स दोनों प्रदर्शन में और अंतरराष्ट्रीय व घरेलू ब्रांड्स की अच्छी बिक्री से प्रेरित रही.
इमर्जिंग बिजनेस सेगमेंट में परफ्यूम्स, वुमन बैग्स और Taneira ने क्रमशः 56% / 61% / 15% की सालाना ग्रोथ दर्ज की. इस पूरे सेगमेंट ने 36% की कुल सालाना बढ़ोतरी दर्ज की.
इंटरनेशनल बिजनेस
इंटरनेशनल बिजनेस की आय में 49% की सालना बढ़ोतरी हुई, जिसमें अमेरिका में तनिष्क (Tanishq) के बिजनेस में लगभग दोगुनी बढ़ोतरी हुई.
तिमाही के दौरान कुल 10 नए स्टोर जोड़े गए, TMZ में 10, कैरेटलेन में 9, घड़ियों में 9, आईकेयर में (20), और इमर्जिंग बिजनेस में 1. जून 2025 तक कुल स्टोरों की संख्या बढ़कर 3,322 हो गई है.