Last Updated on July 8, 2025 8:43, AM by
JULY 08, 2025 / 7:52 AM IST
Stock Market Live Update: 7 जुलाई को कैसी रही थी बाजार की चाल
कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार दायरे में घूमता दिखा है। सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई। निफ्टी बिना बदलाव के 25,461 पर बंद हुआ। सेंसेक्स 10 अंक चढ़कर 83,443 पर बंद हुआ । निफ्टी बैंक 83 अंक गिरकर 56,949 पर बंद हुआ है। वहीं, मिडकैप 162 अंक गिरकर 59,516 पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 में से 28 शेयरों में गिरावट देखने को मिली ।