Last Updated on July 8, 2025 21:27, PM by Pawan
Supreme Industries Share Price: बाजार बंद होने के बाद कैपिटल गुड्स कंपनी सुप्रीम इंडस्ट्रीज (Supreme Industries) पर बड़ी आई है. शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि उसे महारत्न पीएसयू (Maharatna PSU) भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) से 10 किलो कम्पोजिट एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) के लिए लेटर ऑफ असेप्टेंस (LOA) मिला है. मंगलवार (8 जुलाई) को शेयर 1.78 फीसदी की गिरावट के साथ 4,197 रुपये पर बंद हुआ.
₹54 करोड़ का मिला ऑर्डर
रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, सुप्रीम इंडस्ट्रीज को LPG सिलेंडर के लिए 54 करोड़ का ऑर्डर मिला है. कंपनी को BPCL से ऑर्डर हासिल हुआ है. इसके तहत कंपनी 10 किलो क्षमता के 2 लाख कम्पोजिट LPG सिलेंडर की सप्लाई करेगी. यह कॉन्ट्रैक्ट 6 महीने के वैलिड है. 2 लाख कम्पोजिट एलपीजी सिलेंडर की वैल्यू 54 करोड़ रुपये है.
कैसा रहा शेयर का प्रदर्शन?
सुप्रीम इंडस्ट्रीज का प्रदर्श देखें तो एक हफ्ते में यह 4 फीसदी और एक महीने में 3 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है. हालांकि, बीते 3 महीने में यह 31 फीसदी तक बढ़ा है. वहीं, पिछले एक साल में शेयर में 28 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है. जबकि पिछले 2 साल में शेयर ने 33 फीसदी, 3 साल में 125 फीसदी और 5 साल में 270 फीसदी का रिटर्न दिया है.
