Uncategorized

Bonus Share: ₹34 के शेयर के निवेशकों की मौज, मिलेगा 1 शेयर पर दूसरा शेयर फ्री- आपके पास है?

Bonus Share: ₹34 के शेयर के निवेशकों की मौज, मिलेगा 1 शेयर पर दूसरा शेयर फ्री- आपके पास है?

Last Updated on July 8, 2025 9:11, AM by Pawan

 

Bonus Share: बच्चों के रेडीमेड कपड़े बनाने वाली कंपनी आईरिस क्लोदिंग्स लिमिटेड (Iris Clothing Limited) (NSE: IRISDOREME) ने अपने शेयरधारकों को 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने की घोषणा की है. इसका मतलब है कि जिन निवेशकों के पास कंपनी के एक पूरी तरह से चुकता शेयर हैं, उन्हें उसके बदले एक और अतिरिक्त शेयर मिलेगा – यानी एक शेयर पर एक बोनस शेयर.

यह बोनस इश्यू कंपनी के शेयरधारकों द्वारा 25 जून 2025 को पोस्टल बैलट के माध्यम से अनुमोदित किया गया था. रिकॉर्ड डेट 4 जुलाई 2025 तय की गई है, यानी इस तारीख तक जिनके पास कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें यह बोनस मिलेगा.

कंपनी का मानना है कि यह कदम उसकी दीर्घकालिक ग्रोथ स्ट्रैटेजी को दिखाता है और शेयरधारकों के लिए वैल्यू निर्माण की प्रतिबद्धता को मजबूत करता है. इससे कंपनी के शेयरों में तरलता (liquidity) बढ़ेगी और ये अधिक निवेशकों के लिए सुलभ बनेंगे.

मैनेजमेंट ने क्या कहा?

आईरिस क्लोदिंग्स के मैनेजिंग डायरेक्टर संतोष लाढ़ा ने कहा, “1:1 बोनस शेयर देना हमारे समावेशी और टिकाऊ विकास के विजन से जुड़ा एक रणनीतिक फैसला है. यह हमारे शेयरधारकों को धन्यवाद देने और उनके भरोसे के लिए आभार जताने का तरीका है. हम अपने डोरेमी ब्रांड के ज़रिए बच्चों के कपड़ों के बाजार में अपनी पकड़ मजबूत कर रहे हैं. हमारा ध्यान अपने उत्पादों की विविधता बढ़ाने, वितरण नेटवर्क को मजबूत करने और तकनीक का बेहतर इस्तेमाल करने पर है.”

उन्होंने आगे कहा, “हम आने वाले समय में नए बाजारों में विस्तार, ब्रांड की पहचान को और मजबूत करने और अपने हर बिजनेस सेगमेंट में निरंतर ग्रोथ बनाए रखने की योजना पर काम कर रहे हैं. यह बोनस इश्यू हमारी अब तक की ग्रोथ यात्रा का प्रतीक है और सभी हितधारकों के लिए दीर्घकालिक वैल्यू निर्माण की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है.”

Iris Clothing Share Price

गारमेंट एंड अपैरल सेक्टर की इस कंपनी का शेयर सोमवार को 1% की गिरावट के साथ 34 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा था. इसने 9 सितंबर, 2024 को 37 रुपये का 52-वीक हाई बना चुका है. वहीं, इस साल 27 मार्च को 20 रुपये के 52-वीक लो पर पहुंचा था. इसका टोटल मार्केट कैप 659 करोड़ का है, जिसमें 190 करोड़ का फ्री फ्लोट मार्केट कैप है. शेयर के चाल की बात करें तो पिछले 5 दिनों में शेयर 5% चढ़ा था. पिछले 1 महीने में शेयर 14% चढ़ा है. 6 महीनों में 17% चढ़ा है. लेकिन 1 साल में इसमें करीब 8% की तेजी ही है. पिछले 5 सालों में शेयर का रिटर्न 193% रहा ह

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top