Markets

BEL का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा, दिग्गज Market Expert के 3 एफएंडओ कॉल्स करायेंगे मोटी कमाई

BEL का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा, दिग्गज Market Expert के 3 एफएंडओ कॉल्स करायेंगे मोटी कमाई

Last Updated on July 8, 2025 15:00, PM by

Top F&O Calls: मार्केट फिलहाल चढ़ कर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 10 अंकों की मजबूती और सेंसेक्स में करीब 67 अंकों की तेजी देखने को मिली। एफएंडओ में एंजेल वन, बीएसई, 360 वन वैम, टाइटन, अरबिंदों फार्मा, एमसीएक्स के शेयर मंदी के साथ लाल निशान में नजर आये। वहीं दूसरी तरफ कोटक महिंद्रा बैंक, एनएचपीसी, इन्फो एज, एचडीएफसी एएमसी, इटरनल, बीपीसीएल के शेयर चढ़ कर कारोबार करते नजर आये। इस बीच बाजार के रुख को समझते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत करते हुए Market Expert असित बरन पाती ने एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके बेहतरीन कॉल्स-

Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 25500, 25600 और 25700 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 25400, 25300 और 25200 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 57000, 57200 और 57500 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 57000, 56800 और 56500 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।

Market Expert असित बरन पाती के शानदार एफएंडओ कॉल्स

TVS Motors Future : बेचें – 2817 रुपये, टारगेट – 2800 रुपये, स्टॉपलॉस – 2835 रुपये

BPCL Future : खरीदें – 357 रुपये, टारगेट – 365 रुपये, स्टॉपलॉस – 350 रुपये

HDFC Bank Future : खरीदें – 2000 रुपये, टारगेट – 2020/2040 रुपये, स्टॉपलॉस – 1985 रुपये

आज का सस्ता ऑप्शनः BEL

आज के लिए सस्ता ऑप्शन बताते हुए Market Expert असित बरन पाती ने कहा कि उन्होंने BEL पर दांव लगाया है। उन्होंने कहा कि BEL की जुलाई की एक्सपायरी वाली 430 के स्ट्राइक वाली की कॉल खरीदने की सलाह दी। असित बरन पाती ने कहा कि इसमें 8.90 रुपये के स्तर के आस-पास खरीदारी करें। इसमें 13/14 रुपये का टारगेट देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही उन्होंने इसमें 6.5 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top