Uncategorized

52 वीक लो से 55% रिकवर हुआ ये Railway Stock! कंपनी को मिला ₹96 करोड़ का ऑर्डर, रखें नजर

52 वीक लो से 55% रिकवर हुआ ये Railway Stock! कंपनी को मिला ₹96 करोड़ का ऑर्डर, रखें नजर

Last Updated on July 8, 2025 17:14, PM by Pawan

 

Railtel Share Price: सुस्त बाजार में नवरत्न रेलवे पीएसयू (Navratna PSU) रेलटेल कॉर्परेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (RailTel) के लिए अच्छी खबर है. रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, रेलवे पीएसयू को सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन (Central Warehousing Corporation) से 96,99,80,118 रुपये का वर्क ऑर्डर हासिल हुआ है. मंगलवार को रेलवे पीएसयू स्टॉक (Railway PSU Stock) का शेयर 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 411.25 रुपये पर है.

RailTel Order

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, रेलवे पीएसयू RailTel को Central Warehousing Corporation से 226 फूडग्रेन्स वेयरहाउस में उपकरण लगाने के ऑर्डर मिले है. यह ऑर्डर कुल 96 करोड़ रुपये का है. इससे पहले, 1 जुलाई 2025 को रेलवे कंपनी को कटक डेवलपमेंट ऑथोरिटी (Cuttack Development Authority) से 15,84,92,196 रुपये का वर्क ऑर्डर हासिल हुआ था. इस ऑर्डर कंपनी को कटक में AI आधारित 8 बिल बोर्ड लगाने है. इस ऑर्डर को 2 नवंबर 2025 तक पूरा किया जाना है.

 

कैसा रहा Q4FY25 नतीजा?

वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में रेलवे कंपनी का 46.3% फीसदी बढ़कर 113.4 करोड़ रुपये रहा. Q4FY25 में कमाई 832.7 करोड़ से बढ़कर 1,308.2 करोड़ रुपये हो गई. आय में 57 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. EBITDA 116.5 करोड़ से बढ़कर 179.7 करोड़रुपये रहा. EBITDA मार्जिन 14% से घटकर 13.7% हो गया.

3 महीने में 40% रिटर्न

रेलवे पीएसयू स्टॉक (Railway PSU Stock) की परफॉर्मेंस देखें तो बीते 3 महीने में यह 40 फीसदी तक बढ़ चुका है. वहीं पिछले 2 साल में शेयर ने 207 फीसदी और 3 साल में 335 फीसदी का रिटर्न दिया है. स्टॉक का 52 वीक हाई 618 रुपये और लो 265.30 रुपये है. स्टॉक अपने निचले स्तर से 55 फीसदी रिकवर हो चुका है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top