Uncategorized

सोने से तेज भाग रहा PC Jeweller का शेयर, बाजार खुलते ही आ गई 15% की तेजी, कहां पहुंचा भाव?

सोने से तेज भाग रहा PC Jeweller का शेयर, बाजार खुलते ही आ गई 15% की तेजी, कहां पहुंचा भाव?

Last Updated on July 7, 2025 12:33, PM by Pawan

 

PC Jeweller Share: सोने-चांदी के गहने बनाने वाली कंपनी पीसी ज्वेलर के शेयर में इस समय काफी तेजी बनी हुई है। सोमवार को सुबह-सुबह ही यह शेयर जबरदस्त उछल गया।

पीसी ज्वेलर के शेयर में तेजी
नई दिल्ली: इस समय सोने में काफी तेजी आ रही है। लेकिन सोने के गहनों का कारोबार करने वाली कंपनी पीसी ज्वेलर लिमिटेड ( PC Jeweller Ltd ) के शेयर उससे भी तेज भाग रहे हैं। सोमवार को मार्केट खुलने के आधा घंटे के अंदर ही इनमें करीब 15 फीसदी की तेजी आ गई। इस तेजी के साथ इसका भाव 19 रुपये को पार कर गया।शुक्रवार को यह शेयर 16.71 रुपये पर बंद हुआ था। सोमवार को यह बढ़त के साथ 17.20 रुपये पर खुला। इसके बाद इसमें लगातार तेजी आती गई। देखते ही देखते यह शेयर आधा घंटे में करीब 15 फीसदी उछलकर 19.15 रुपये पर आ गया। हालांकि इसके बाद इसमें कुछ गिरावट भी आई। सुबह 10 बजे यह 12.27 फीसदी की तेजी के साथ 18.76 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

कई दिनों से बनी हुई है तेजी

इस शेयर में पिछले कई दिनों से तेजी बनी हुई है। पिछले 5 कारोबारी दिनों में इसमें करीब 50 फीसदी का उछाल आ गया है। पिछले साल 17 दिसंबर से इसमें गिरावट आनी शुरू हुई थी। उस समय यह शेयर 19.19 रुपये पर था। इस साल 3 मार्च को यह शेयर गिरकर 11 रुपये से भी नीचे आ गया था। हालांकि इसके बाद इसमें तेजी आनी शुरू हुई। लेकिन उतार-चढ़ाव बना रहा।

एक साल में 200 फीसदी से ज्यादा रिटर्न

यह शेयर निवेशकों को एक साल में 200 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है। वहीं एक साल में सोने का रिटर्न करीब 30 फीसदी रहा है। यानी इसने सोने से कहीं ज्यादा रिटर्न दिया है।एक साल पीसी ज्वेलर के शेयर की कीमत 5.62 रुपये थी। अब (सोमवार सुबह 10 बजे) 18.76 रुपये है। ऐसे में यह शेयर एक साल में 234 फीसदी रिटर्न दे चुका है। अगर आपने एक साल पहले इसमें एक लाख रुपये का निवेश किया होता तो वह रकम बढ़कर 3.34 लाख रुपये हो चुकी होती। यानी आपको एक साल में एक लाख रुपये के निवेश पर 2.34 लाख रुपये का फायदा हो चुका होता।

क्यों आ रही है तेजी

पीसी ज्वेलर ने अप्रैल-जून तिमाही में करीब 80% की कमाई की है। कंपनी के अनुसार, इस तिमाही में शादियों और त्योहारों के कारण ग्राहकों ने खूब खरीदारी की जिससे कंपनी की कमाई में जबरदस्त उछाल आया।

वहीं दूसरी ओर कंपनी ने FY 2024-25 में बैंकों से लिए अपने कर्ज को आधे से ज्यादा कम कर दिया है। अब कंपनी का लक्ष्य है कि FY 2026 के अंत तक पूरी तरह से कर्ज मुक्त हो जाए। इस लक्ष्य को पाने के लिए, कंपनी ने इस तिमाही में बैंकों से लिए अपने कर्ज को करीब 7.5% और कम कर दिया है।

डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें। क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।

राजेश भारती

लेखक के बारे मेंराजेश भारतीराजेश भारती, नवभारतटाइम्स ऑनलाइन में असिस्टेंट न्यूज़ एडिटर के तौर पर बिजनेस की खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 15 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह नवभारत टाइम्स अखबार में 5 साल से ज्यादा काम कर चुके हैं। वहां राजेश भारती ने विभिन्न विषयों जैसे- पर्सनल फाइनेंस, इंश्योरेंस, शेयर मार्केट, टेक, गैजेट्स, हेल्थ, एजुकेशन आदि पर फीचर स्टोरी लिखी हैं। नवभारत टाइम्स अखबार में काम करने से पहले इन्होंने दैनिक भास्कर, लोकमत जैसे अखबारों में रिपोर्टिंग और डेस्क, दोनों जगह काम किया है। राजेश भारती को ऑनलाइन के साथ प्रिंट का भी अनुभव है। वह भोपाल, इंदौर, औरंगाबाद (महाराष्ट्र) और रायपुर में काम कर चुके हैं। औरंगाबाद (महाराष्ट्र) में ऑल इंडिया रेडियो के लिए भी काम किया है

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top