Uncategorized

52 वीक लो से 51% रिकवर हुआ ये PSU Stock, अब कंपनी ने दिया बिजनेस अपडेट, रखें नजर | Zee Business

52 वीक लो से 51% रिकवर हुआ ये PSU Stock, अब कंपनी ने दिया बिजनेस अपडेट, रखें नजर | Zee Business

Last Updated on July 6, 2025 15:26, PM by

 

Hindustan Copper Share Price: BSE 500 में शामिल हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) अगले दो-तीन साल में मध्य प्रदेश के मलांजखंड में 30 लाख टन सालाना क्षमता का नया कन्सन्ट्रेटर प्लांट लगाने की तैयारी कर रही है. इस पर कंपनी 400 करोड़ रुपये खर्च करेगी. यह प्लांट कंपनी की अयस्क उत्पादन (Ore Production) क्षमता को तिगुना करने की योजना का हिस्सा है. कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी.

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी को अगले साल इस नई सुविधा का निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है. फिलहाल मलांजखंड में कंपनी का 25 लाख टन सालाना क्षमता का कन्सन्ट्रेटर प्लांट है. एक कन्सन्ट्रेटर प्लांट अपशिष्ट चट्टान से मूल्यवान खनिजों को अलग करने के लिए खनन अयस्क को संसाधित करता है. यह सुविधा खनिजों के उच्च अनुपात वाले केंद्रित उत्पाद का उत्पादन करती है. फिर इसे अंतिम धातु या खनिज का उत्पादन करने के लिए गलाने या शोधन जैसे आगे के प्रसंस्करण चरणों में भेजा जाता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

हिंदुस्तान कॉपर लि. (HCL) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्ट संजीव कुमार सिंह ने कहा कि सरकारी परामर्श फर्म मेकॉन प्लांट के लिए एक निविदा दस्तावेज और तकनीकी डिजाइन तैयार कर रही है. इस प्लांट की क्षमता 30 लाख टन सालाना की होगी. सिंह ने कहा कि प्लांट का निर्माण अगले साल शुरू होने की संभावना है. कंपनी आंतरिक संसाधनों के माध्यम से प्लांट को फंड करने की योजना बना रही है.

एक और कन्सन्ट्रेटर प्लांट लगाने की योजना

कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि हिंदुस्तान कॉपर (Hindustan Copper) झारखंड में राखा खदान में 30 लाख टन क्षमता वाला एक और कन्सन्ट्रेटर प्लांट लगाने की भी योजना बना रही है. कंपनी वर्तमान में मध्य प्रदेश में मलांजखंड तांबा कन्सन्ट्रेटर प्लांट, झारखंड में घाटशिला कन्सन्ट्रेटर प्लांट और राजस्थान में खेतड़ी कन्सन्ट्रेटर प्लांट्स का परिचालन करती है.

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ने 2030-31 तक अपनी अयस्क उत्पादन क्षमता को मौजूदा के 40 लाख टन सालाना से बढ़ाकर 122 लाख टन सालाना करने की योजना बनाई है. हिंदुस्तान कॉपर (Hindustan Copper) तांबे के अयस्क खनन में लगी हुई है और देश में तांबे के अयस्क के लिए सभी परिचालन खनन पट्टे उसके पास हैं.

कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 में अपना अबतक का सबसे अधिक 2,070.97 करोड़ रुपये का परिचालन राजस्व दर्ज किया है. यह 2023-24 के 1,717 करोड़ रुपये से 21% अधिक है. वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 42% बढ़कर 468.53 करोड़ रुपये हो गया, जो 2023-24 में 295.41 करोड़ रुपये था.

Hindustan Copper Share Price

हिंदुस्तान कॉपर स्टॉक का 52 वीक हाई 352.60 रुपये है और लो 183.90 रुपये है. कंपनी का कुल मार्केट कैप 26,801.07 करोड़ रुपये है. निचले स्तर से स्टॉक में 51 फीसदी की रिकवरी आई है. स्टॉक का प्रदर्शन देखें तो 2 हफ्ते में यह 11 फीसदी औऱ 3 महीने में 35 फीसदी से ज्यादा बढ़ चुका है. पिछले एक साल में शेयर में 15 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है. हालांकि, बीते 2 वर्ष में शेयर ने 137 फीसदी, 3 साल में 217 फीसदी और 5 साल में 737 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top