Last Updated on July 6, 2025 10:33, AM by
शेयर मार्केट में पैसा लगाना तो हर हर किसी को पसंद होता है लेकिन किस प्लानिंग से पैसा बनेगा इसमें अक्सर लोग कंफ्यूज हो जाते हैं. तो इसीलिए आज हम Active और Passive फंड्स के बारे में जानेंगे.समझेंगे इसमें कैसे बाजार के उतार-चढ़ाव में निवेश करें? तो जानिए Active और Passive फंड्स की खासियत, और किससे मिल सकता है बेहतर रिटर्न व स्थिरता.