Uncategorized

चुपके-चुपके इस शेयर ने भरी निवेशकों की झोली, सालभर में 120% बढ़ी ऑर्डर बुक, अब पावर ग्रिड के ठेकों पर नजर

चुपके-चुपके इस शेयर ने भरी निवेशकों की झोली, सालभर में 120% बढ़ी ऑर्डर बुक, अब पावर ग्रिड के ठेकों पर नजर

Last Updated on July 6, 2025 20:50, PM by Pawan

 

Transrail Lighting Limited Order Book: ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर की ईपीसी कंपनी ट्रांसरेल लाइटिंग को इस साल सार्वजनिक क्षेत्र की ट्रांसमिशन क्षेत्र की दिग्गज पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के ठेकों में आठ-10 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल करने की उम्मीद है. कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी. बिजली मंत्रालय के तहत पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पावरग्रिड) देश की सबसे बड़ी बिजली ट्रांसमिशन कंपनी है. इसने चालू वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 28,000 करोड़ रुपये, 2026-27 के लिए 35,000 करोड़ रुपये और 2027-28 के लिए 45,000 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय की घोषणा की है.

FY25 में हासिल किए 9680 करोड़ रुपए के ऑर्डर

ट्रांसरेल लाइटिंग के मैनेजिंग डायरेक्टर और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रणदीप नारंग ने कहा, ‘‘हमारी मौजूदा बाजार हिस्सेदारी करीब आठ से 10 प्रतिशत है. हम इस साल पावर ग्रिड के साथ यही हासिल करना चाहते हैं, जो एक अच्छी संख्या है और जो हमें भारत में क्रियान्वयन के लिए एक अच्छा आधार प्रदान करती है.’’ कंपनी के ऑर्डर के बारे में उन्होंने कहा कि ट्रांसरेल ने वित्त वर्ष 2024-25 में 9,680 करोड़ रुपये के ऑर्डर हासिल किए, जो सालाना आधार पर 120 प्रतिशत की वृद्धि है.

59 देशों में मौजूदगी, चार साल में 22.59 फीसदी की बढ़ोतरी

चालू वित्त वर्ष में अपेक्षित वृद्धि के बारे में पूछे जाने पर, नारंग ने कहा कि वर्ष की शुरुआत में एक मजबूत ऑर्डरबुक और वित्त वर्ष 2025-26 में पहले से ही बुक किए गए ऑर्डर के साथ हमारे पास 24-30 महीनों के लिए स्पष्ट राजस्व दृश्यता है.’’ उन्होंने कहा कि कंपनी पिछले चार वर्षों में 22.59 प्रतिशत की सालाना दर से बढ़ी है और इस वर्ष भी इसी सीमा में वृद्धि जारी रखने का इरादा है. नारंग ने कहा कि ट्रांसरेल सिविल, रेलवे, पोल और लाइटिंग के साथ-साथ ट्रांसमिशन और वितरण (टीएंडडी) खंड में एक ईपीसी कंपनी है, जिसकी 59 देशों में मौजूदगी है. भारत में इसका आधा कारोबार होता है, जबकि शेष दूसरे देशों से आता है.

सालभर में 33.41 फीसदी रिटर्न

ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड का शेयर शुक्रवार को NSE पर 2.52% और 18.15 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ है. BSE पर कंपनी का शेयर 3.16% या 22.75 अंक चढ़कर 742.55 रुपए पर बंद हुआ है. 52 वीक हाई 747 और 52 वीक लो 394.55 रुपए है. कंपनी का शेयर इस साल 30.73% तक चढ़ चुका है. पिछले छह महीने में 11.83% और पिछले एक साल में 33.41% तक रिटर्न दिया है. ट्रांसरेल लाइटिंग का मार्केट कैप 9.91 हजार करोड़ रुपए है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top