Markets

एसबीआई सिक्योरिटीज के सुदीप शाह इन 6 शेयरों पर हैं बुलिश , लेकिन ग्लेनमार्क फार्मा से दूर रहने की सलाह

एसबीआई सिक्योरिटीज के सुदीप शाह इन 6 शेयरों पर हैं बुलिश , लेकिन ग्लेनमार्क फार्मा से दूर रहने की सलाह

Last Updated on July 6, 2025 9:35, AM by

अपने पसंदीदा शेयरों पर बात करते हुए एसबीआई सिक्योरिटीज के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट और तकनीकी और डेरिवेटिव रिसर्च हेड सुदीप शाह ने कहा कि वे बीपीसीएल और बॉश पर तेजी का नजरिया रखते हैं। इन दोनों स्टॉक्स में मजबूत वॉल्यूम के साथ-साथ मजबूत तेजी देखने को मिल रही है। शुक्रवार को इंद्रप्रस्थ गैस और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने डेली स्केल पर नया ब्रेकआउट दिया है। मनीकंट्रोल को दिए गए एक इंटरव्यू में सुदीप ने कहा, “यह ब्रेकआउट मजबूत वॉल्यूम के साथ आया है। इसलिए, हम दोनों स्टॉक पर बुलिश हैं, हालांकि, आरएसआई रेंज शिफ्ट नियमों के अनुसार ग्लेनमार्क काफी ज्यादा ओवरबॉट जोन में है।”

क्या आप बीपीसीएल और बॉश में आगे भी तेजी की उम्मीद कर रहे हैं?

इन शेयरों पर आपके बुलिश या सतर्कता के रुख के पीछे मुख्य कारण क्या हैं? इसके जवाब में सुदीप ने कहा कि हां, वे दोनों स्टॉक में और तेजी की उम्मीद कर रहे हैं। इन स्टॉक्स में मजबूत वॉल्यूम के साथ-साथ तेजी आई है। मूविंग एवरेज और मोमेंटम आधारित सेटअप भी दोनों स्टॉक में मजबूत तेजी आने संकेत दे रहे हैं।

क्या आप इंद्रप्रस्थ गैस (IGL), इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) और ग्लेनमार्क फार्मा में तेजी की उम्मीद कर रहे हैं?

इस पर सुदीप ने कहा कि शुक्रवार को IGL और IOC ने डेली स्केल पर नया ब्रेकआउट दिया है। इस ब्रेकआउट की पुष्टि मजबूत वॉल्यूम से होती है। इसलिए, इन दोनों स्टॉक में तेजी की उम्मीद कर रहे हैं। हालांकि, RSI रेंज शिफ्ट नियमों के मुताबिक ग्लेनमार्क बहुत ज्यादा ओवरबॉट ज़ोन में है। इसलिए, एसबीआई सिक्योरिटीज के सुदीप शाह का मानना ​​है कि यह स्टॉक शॉर्ट टर्म में कंसोलीडेशन जोन में फिसल सकता है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top