Last Updated on July 5, 2025 16:59, PM by
IEC Education Ltd Share: स्टॉक मार्केट में एक शेयर ऐसा है जिसने एक समय निवेशकों पर पैसों की बारिश की थी। लेकिन अब इसमें लगातार गिरावट आ रही है।
6 महीने में एक लाख के बनाए 22 लाख रुपये
इस शेयर ने 6 महीने में ही 2100% से ज्यादा रिटर्न दिया था। अगर आपने जुलाई 2024 में इसमें एक लाख रुपये निवेश किए होते तो जनवरी 2025 में यह रकम बढ़कर 23 लाख रुपये से ज्यादा हो चुकी होती। यानी सीधे 22 लाख रुपये का फायदा होता।
20 दिन में पैसा कर दिया था डबल
पिछले साल इस शेयर ने मात्र 20 दिन में ही निवेशकों की रकम दोगुनी से ज्यादा कर दी थी। 4 जुलाई 2024 को इस कंपनी का शेयर 1.77 रुपये पर था। 20 दिन बाद यानी 24 जुलाई को इसकी कीमत बढ़कर 3.87 रुपये हो गई थी। ऐसे में इसने मात्र 20 दिनों में ही करीब 118 फीसदी का रिटर्न दिया था।
अगले 6 महीने में बदल गई कहानी
13 जनवरी के बाद इस शेयर की कहानी बदल गई। इस शेयर में गिरावट आनी शुरू हुई। यह गिरावट एक महीने से ज्यादा समय तक रही और करीब 16 रुपये पर जाकर रुकी। हालांकि इसके बाद इसमें उतार-चढ़ाव आता रहा। शुक्रवार को यह शेयर 2 फीसदी के लोअर सर्किट के साथ 16.01 रुपये पर बंद हुआ। पिछले यह महीने में इसमें करीब 60 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। यानी निवेशकों की रकम आधी से भी कम रह गई है।
डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें। क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।
