Last Updated on July 4, 2025 12:46, PM by
टाटा ग्रुप देश का सबसे बड़ा औद्योगिक घराना है। इसकी करीब दो दर्जन लिस्टेड कंपनियां हैं। लेकिन आज मार्केट खुलते ही कंपनी के एक शेयर में 9 फीसदी गिरावट आ गई। ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने कंपनी के शेयर को डाउनग्रेड करके होल्ड करने की सलाह दी है। साथ ही उसने इसका टारगेट प्राइस भी घटा दिया है।
टाटा ग्रुप ने दिखाई दरियादिली, विमान हादसे के पीड़ितों के लिए बनेगा ₹1,000 करोड़ का ट्रस्ट
क्यों किया डाउनग्रेड
ग्लोबल ब्रोकरेज ने कहा कि AGM में ट्रेंट ने अपनी कमाई को लेकर निराश किया। कंपनी का फैशन कारोबार Q1FY26E में लगभग 20% बढ़ने की उम्मीद है, जो कि पिछले पांच साल की 35% CAGR (FY20-25) से काफी कम है। मैनेजमेंट ने आने वाले कुछ सालों में 25% से ज्यादा की वृद्धि का लक्ष्य रखा है, लेकिन अभी की रफ्तार उससे कम है। इसके चलते नुवामा ने कंपनी के कमाई के अनुमान को भी बदल दिया है। FY26 और FY27 के लिए कमाई के अनुमान को क्रमशः 5% और 6% घटा दिया गया है। साथ ही, EBITDA के अनुमान को भी 9% और 12% कम कर दिया गया है।
ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि कमाई की रफ्तार धीमी होने की वजह से ट्रेंट के कमाई के अनुमान और वैल्यूएशन पर दोबारा विचार करना पड़ा। इसलिए, उन्होंने अपने अनुमान को कम कर दिया है और निवेश को लेकर ज्यादा सतर्क हो गए हैं। हालांकि, नुवामा ने कंपनी के लंबे समय के लक्ष्यों और काम करने के तरीके की तारीफ की है। ट्रेंट के शेयर का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 8,345.85 रुपये और न्यूनतम स्तर 4,491.75 रुपये है।
