Markets

Trading Strategy : बाजार का बड़ा ट्रेंड अब भी तेजी का, अगर 25650 पार हुआ तो आएगी बड़ी तेजी – अनुज सिंघल

Trading Strategy : बाजार का बड़ा ट्रेंड अब भी तेजी का, अगर 25650 पार हुआ तो आएगी बड़ी तेजी – अनुज सिंघल

Last Updated on July 3, 2025 14:57, PM by

Trading Strategy : वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार ऑप्शन राइटर्स की रेंज में फंस गया है। निफ्टी करीब 60 अंक चढ़कर 25500 के पास कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी में फ्लैट कारोबार हो रहा है। वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप में हल्की खरीदारी नजर आ रही है। ऑटो शेयरों में दूसरे दिन भी रफ्तार में दिख रहे हैं। ऑटो इंडेक्स एक फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। दो फीसदी की उछाल के साथ हीरो मोटो निफ्टी का टॉप गेनर बना है। मारुति, बजाज ऑटो और M&M में भी रौनक है। वहीं IT, FMCG, फार्मा और कैपिटल गुड्स शेयरों में भी खरीदारी है। हालांकि सरकारी बैंकों में आज दबाव दिख रहा है।

आने वाली तिमाहियों में डिमांड सुधरने की उम्मीद से व्हाइट गुड्स (WHITE GOODS) शेयरों में आज जोरदार तेजी है। 5 फीसदी उछाल के साथ बॉश वायदा का टॉप गेनर बना है। वहीं ब्लू स्टार और वोल्टास में भी तीन से चार परसेंट की तेजी देखने को मिल रही है।

इस बीच भारत-US में डिफेंस फ्रेमवर्क पर सहमति बनी है। दोनों देशों के बीच 10 साल के लिए स्ट्रैटेजिक करार होगा। इस खबर के बाद HAL, BEML और मजगांव डॉक जैसे डिफेंस शेयरों में खरीदारी आई है।

 

कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों का जादू फिर चला है। आज कैपिटल मार्केट इंडेक्स करीब एक फीसदी मजबूत हुआ है। मोतीलाल ओसवाल करीब 6 फीसदी दौड़ा है। उधर BSE, MCX और CDSL में भी खरीदारी है। ऐसे में बाजार पर अपनी राय देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार ब्रेकआउट की कोशिश में है। निफ्टी की ऑप्शन राइटर की जोन से ब्रेक आउट की कोशिश है। गिरावट में खरीदारी और उछाल में बिकवाली दोनों ने अच्छा काम किया है। IT और ऑटो शेयरों ने तेजी को लीड किया है। चुनिंदा बैंकिंग शेयर दबाव बना रहे हैं।

बाजार: आगे क्या ?

अनुज ने कहा कि एक बार फिर 10 DEMA के करीब खरीदारी ने काम किया है। 10 DEMA के ऊपर बाजार का बड़ा ट्रेंड अब भी तेजी का है। गिरावट का इस्तेमाल जुलाई की मंथली कॉल खरीदने में करें। इस बार की एक्सपायरी 31 को है, इसलिए ज्यादा समय है। अगर निफ्टी 10 DEMA के नीचे फिसले तो लॉन्ग से एक्जिट करें।

निफ्टी पर रणनीति

अनुज का कहना है कि अगर 25,650 पार हुआ तो बड़ी तेजी होगी। 25,650 के ऊपर शॉर्टकवरिंग आएगी। गिरावट अब 25,350 के नीचे फिसलने पर ही आएगी।

बैंक निफ्टी पर रणनीति

बैंक निफ्ट एक बार फिर 56,800 को बचाने में कामयाब रहा है। 57,200 और फिर 57,500 पर रेजिस्टेंस हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top