Markets

Stocks to Watch: शुक्रवार को इन 15 स्टॉक्स पर रखें नजर, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Stocks to Watch: शुक्रवार को इन 15 स्टॉक्स पर रखें नजर, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Last Updated on July 3, 2025 21:45, PM by Pawan

Stocks to Watch: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार, 4 जुलाई को 15 कंपनियों के शेयर निवेशकों और ट्रेडर्स के रडार पर रहेंगे। इसकी वजह है इन कंपनियों से जुड़ी अहम खबरें। किसी को कोर्ट से राहत मिली है, किसी ने तिमाही अपडेट जारी किया है, किसी पर टैक्स डिमांड आया है या फिर किसी डील की चर्चा है।

ICICI Lombard

ICICI Lombard जनरल इंश्योरेंस को बॉम्बे हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने कंपनी के खिलाफ जारी ₹1,728.86 करोड़ के जीएसटी डिमांड ऑर्डर को खारिज कर दिया है। फैसले में कहा गया है कि मामले की दोबारा सुनवाई हो और इसमें GST काउंसिल के निर्णयों व संबंधित सर्कुलरों को ध्यान में रखा जाए।

वेदांता लिमिटेड ने ने FY26 की पहली तिमाही में मिलाजुला प्रदर्शन किया है। लांजीगढ़ रिफाइनरी ने रिकॉर्ड 587 किलोटन एल्युमिना उत्पादन किया। यह सालाना 9% और तिमाही आधार पर 36% बढ़त है। तेल और गैस उत्पादन सालाना आधार पर 17% घटकर 93.2 kboepd (प्रति दिन तेल के बराबर एक हजार बैरल) रह गया।

Piramal Pharma

Piramal Pharma में जल्द एक बड़ी ब्लॉक डील हो सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Carlyle Group कंपनी में अपनी 10% हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है। इसके लिए उसने मोतीलाल ओसवाल से मदद लेने की बातचीत शुरू की है। Carlyle ने जून 2020 में कंपनी में 3,523 करोड़ रुपये में 20% हिस्सेदारी ली थी।

Bajaj Housing Finance

बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने FY26 की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 22% ग्रोथ के साथ ₹14,640 करोड़ का कर्ज वितरण किया है। कंपनी का AUM सालभर में 24% बढ़कर ₹1.20 लाख करोड़ हो गया, जबकि लोन बुक ₹1.06 लाख करोड़ तक पहुंच गई। गुरुवार को शेयर मामूली गिरावट के साथ ₹121.25 पर बंद हुआ।

Marico

FMCG कंपनी Marico ने Q1FY26 के लिए अपना बिजनेस अपडेट जारी किया है, जिसमें कंपनी की कंसोलिडेटेड आय में सालाना आधार पर लगभग 20% की ग्रोथ दर्ज की गई है। भारत में वॉल्यूम ग्रोथ कई तिमाहियों के उच्चतम स्तर पर पहुंची, जबकि अंतरराष्ट्रीय कारोबार में डबल-डिजिट ग्रोथ बनी रही। गुरुवार को Marico का शेयर 0.34% चढ़कर ₹714.85 पर बंद हुआ।

IEX

इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) ने जून 2025 में सालाना आधार पर 6.5% की ग्रोथ के साथ 10,852 MU बिजली की ट्रेडिंग की है। इसके अलावा, 32.32 लाख Renewable Energy Certificates (RECs) का लेनदेन हुआ, जिसमें 636% की जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई। गुरुवार को IEX का शेयर 1.37% चढ़कर ₹197.91 पर बंद हुआ।

ONGC

सरकारी तेल कंपनी ONGC ने जापान की मित्सुई O.S.K. लाइंस (MOL) के साथ एक रणनीतिक समझौता किया है। इसके तहत दोनों कंपनियां मिलकर बड़े एथेन कैरियर्स बनाएंगी और उनका संचालन करेंगी। ये जहाज ONGC की पेट्रोकेमिकल इकाई OPaL को आयातित एथेन की आपूर्ति करेंगे।

Bank of Baroda

बैंक ऑफ बड़ौदा ने Q1FY26 में अपना ग्लोबल बिजनेस 10.7% की सालाना बढ़ोतरी के साथ ₹27.43 लाख करोड़ तक पहुंचाया। ग्लोबल एडवांसेज ₹12.07 लाख करोड़ (12.6% ग्रोथ) और ग्लोबल डिपॉजिट्स ₹14.36 लाख करोड़ (9.1% ग्रोथ) पर पहुंच गए। डोमेस्टिक लेवल पर भी बैंक ने डबल-डिजिट ग्रोथ दर्ज की है।

UCO Bank

UCO बैंक का कुल बिजनेस Q1FY26 में सालाना आधार पर 13.7% बढ़कर ₹5.24 लाख करोड़ हो गया। तिमाही आधार पर इसमें 1.95% की बढ़त रही। बैंक के कुल एडवांसेज ₹2.25 लाख करोड़ पर पहुंच गए, जो सालाना 16.6% और तिमाही स्तर पर 2.3% की ग्रोथ है।

Punjab & Sind Bank

बैंक का Q1FY26 कुल बिजनेस सालाना 10.9% बढ़कर ₹2.31 लाख करोड़ हो गया, जो एक साल पहले ₹2.08 लाख करोड़ था। डिपॉजिट बेस 8.8% की बढ़ोतरी के साथ ₹1.31 लाख करोड़ पर पहुंचा, जबकि पिछली साल इसी तिमाही में यह ₹1.21 लाख करोड़ था।

Aegis Logistics

एजिस लॉजिस्टिक्स लिमिटेड ने पिपावाव पोर्ट पर 48,000 मीट्रिक टन क्षमता वाला नया एलपीजी क्रायोजेनिक टर्मिनल चालू किया है। यह टर्मिनल कंपनी की सप्लाई चेन क्षमताओं को और अधिक मजबूत करेगा। गुरुवार को कंपनी का शेयर 0.73% बढ़कर ₹751 पर बंद हुआ।

Bajaj Finance

बजाज फाइनेंस ने Q1FY26 में अपना AUM सालाना आधार पर 25% बढ़ाकर ₹4.41 लाख करोड़ तक पहुंचाया है। कस्टमर फ्रैंचाइजी अब 10.6 करोड़ पर पहुंच गई है, जबकि डिपॉजिट बुक 15.1% बढ़कर ₹72,100 करोड़ पर है। गुरुवार को शेयर 1.14% गिरकर ₹912.50 पर बंद हुआ।

L&T Finance

कंपनी ने कहा है कि उसका रिटेलाइजेशन रेशियो 98% तक पहुंच गया है, जो एक साल पहले 95% था। रिटेल डिस्बर्समेंट 18% की ग्रोथ के साथ ₹17,510 करोड़ रहा, जबकि रिटेल लोन बुक 18.2% बढ़कर ₹99,800 करोड़ हो गई है।

Bosch Limited

ऑटो कंपोनेंट निर्माता बॉश लिमिटेड को कस्टम्स विभाग से एक डिमांड ऑर्डर मिला है। यह आदेश मुंबई एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स के प्रधान आयुक्त (आयात) के कार्यालय से जारी हुआ है। इसमें आयातित पुर्जों के गलत वर्गीकरण और ड्यूटी लाभ के अनुचित इस्तेमाल का आरोप है।

Algoquant Fintech

कंपनी ने बोनस और स्टॉक स्प्लिट को लेकर कॉर्पोरेट एक्शन की घोषणा की है। यह फैसला गुरुवार को बोर्ड मीटिंग में लिया गया। बाजार में इस खबर के बाद शेयर 2.59% चढ़कर ₹1,065.40 पर बंद हुआ।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top