Last Updated on July 3, 2025 15:53, PM by
जॉनसन कंट्रोल्स-हिताची एयर कंडीशनिंग इंडिया अपने शेयरहोल्डर्स को 36 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने वाली है। यह वित्त वर्ष 2025-26 के लिए है। कंपनी के बोर्ड की 3 जुलाई की मीटिंग में इसकी सिफारिश की गई। डिविडेंड पाने के लिए शेयरहोल्डर्स की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 9 जुलाई 2025 रखी गई है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।
कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि अंतरिम डिविडेंड का पेमेंट 24 जुलाई को या उससे पहले कर दिया जाएगा। जॉनसन कंट्रोल्स-हिताची एयर कंडीशनिंग इंडिया के शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 4900 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
शेयर 5 प्रतिशत तक उछला
