Last Updated on July 2, 2025 11:01, AM by Pawan
Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से सुस्ती के संकेतों के बीच भारतीय मार्केट में भी सुस्ती के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 90.83 प्वाइंट्स यानी 0.11% के उछाल के साथ 83,697.29 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 24.75 प्वाइंट्स यानी 0.10% की बढ़त के साथ 25,541.80 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो आज पांच स्टॉक्स की लिस्टिंग है, बीएसई पर पहले से लिस्टेड एक स्टॉक की एनएसई पर भी एंट्री होगी और अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
तिमाही कारोबारी अपडेट (प्रोविजनल)
जून तिमाही में वी मार्ट रिटेल का ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 12.6% बढ़कर ₹885 करोड़ पर पहुंच गया। सेम-स्टोर-सेल्स ग्रोथ +1% रही। कंपनी ने जून तिमाही में कंपनी ने 15 नए स्टोर खोले और 2 बंद किए और अब इसके 510 स्टोर्स हैं।
जून महीने के ऑटो सेल्स के आंकड़े
जून महीने में हीरो मोटोकॉर्प की टोटल सेल्स सालाना आधार पर 10% बढ़कर 5.54 लाख यूनिट पर पहुंच गई। इस दौरान घरेलू बिक्री 6.9% बढ़कर 5.25 लाख यूनिट और निर्यात 140% उछलकर 28,827 यूनिट्स पर पहुंच गया।
Maruti Suzuki India (YoY)
जून महीने में मारुति सुजुकी इंडिया की टोटल सेल्स सालाना आधार पर 6.3% गिरकर 1.68 लाख यूनिट पर आ गई। इस दौरान घरेलू बिक्री 12.2% फिसलकर 1.30 लाख यूनिट पर आ गई लेकिन निर्यात 21.9% उछलकर 37,842 यूनिट्स पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का टोटल प्रोडक्शन 4.2% गिरकर 1.27 लाख यूनिट पर आ गया।
हुंडई मोटर इंडिया की जून महीने में सेल्स 60,924 यूनिट्स रही। इसमें घरेलू बिक्री 44,024 यूनिट्स और निर्यात 16,900 यूनिट्स पर रहा। कंपनी की घरेलू बिक्री में एसयूवी की हिस्सेदारी 67.6% हिस्सेदारी है।
Stocks to Watch: इन शेयरों पर रखें नजर
राइट्स को जिम्बाब्वे, मोजाम्बिक और बोत्सवाना में तैनाती के लिए दो फुल्ली ओवरहॉल्ड ALCO इंजनों की सप्लाई के लिए अफ्रीकी रेल कंपनी से $36 करोड़ का ऑर्डर मिला है। इसे अलावा राइट्स-आर्यन ज्वांट वेंचर को दक्षिण-पश्चिम रेलवे से टुमकुरु स्टेशन रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लिए ₹37.81 करोड़ का लेटर ऑफ एस्सेप्टेंस (LoA) मिला है।
एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स के बोर्ड ने ₹259.41 करोड़ के 1.81 करोड़ शेयरों के राइट्स इश्यू को मंजूरी दे दी है और इश्यू प्राइस प्रति शेयर ₹143 तय किया गया है। इसके तहत रिकॉर्ड तिथि के हिसाब से हर 20 इक्विटी शेयरों पर 3 राइट्स इक्विटी शेयर जारी करने को मंजूरी मिली है। राइट्स इश्यू 15 जुलाई को खुलेगा और 30 जुलाई को बंद होगा।
Paras Defence and Space Technologies
पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक की सहायक कंपनी पारस एंटी ड्रोन टेक ने फ्रांस की CERBAIR की योजना 30 एडवांस्ड मैन-पोर्टेबल रेडियो फ्रीक्वेंसी डिटेक्शन और न्यूट्रलाइजेशन डिवाइस CHIMERA 200 सिस्टम खरीदने की है। यह सौदा लगभग ₹22 करोड़ का है और इसे ड्रोन और स्वार्म ड्रोन के खतरों से निपटने के लिए डिजाइन किया गया है।
एमओआईएल ने मैंगनीज अयस्क के सभी फेरो ग्रेड और सभी केमिकल ग्रेड की कीमतें 2% बढ़ा दी हैं। बढ़ी हुई कीमतें 1 जुलाई से प्रभावी हो गई हैं।
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने अपने डायरेक्टर जनरल को एशियन पेंट्स ते खिलाफ मॉर्केट डॉमिनेंस के दुरुपयोग के आरोपों की जांच करने का आदेश दिया है। इस मामले में शिकायत ग्रासिम इंडस्ट्रीज की पेंट कंपनी बिरला ओपस पेंट्स ने की है। बिरला ओपस पेंट्स ने आरोप लगाया है कि एशियन पेंट्स अपने डिस्ट्रीब्यूटर्स के साथ रेस्ट्रिक्टिव क्लॉज रख रहा है ताकि वे बिरला पेंट्स के प्रोडक्ट्स न बेच सकें।
जेएसडब्ल्यू एनर्जी की सहायक कंपनी जेएसडब्ल्यू रिन्यू एनर्जी थर्टी सेवन ने 250 MW/500 MWh स्टैंडअलोन बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) के लिए राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम (RVUNL) के साथ बैटरी एनर्जी स्टोरेज परचेज एग्रीमेंट (BESPA) पर साइन किए हैं। यह एग्रीमेंट 12 वर्ष की अवधि के लिए है जिसकी टैरिफ दर ₹2,24,000 प्रति मेगावाट प्रति माह होगी।
नजारा टेक्नोलॉजीज की सहायक कंपनी नोडविन गेमिंग ने फाउंडर्स निशांत पटेल, राकेश रामचंद्रन, सिद्धार्थ नैयर और अन्य शेयरधारकों से AFK गेमिंग में 92.30% हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।
SBI Cards and Payment Services
एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज को गुरुग्राम के जीएसटी डिपार्टमेंट से कारण बताओ नोटिस मिला है। इसमें जीएसटीआर-2ए और जीएसटीआर-3बी के बीच मिलान नहीं होने के चलते ₹81.45 करोड़ और जीएसटीआर-3बी नहीं फाइल करने के चलते पहले से ही रजिस्ट्रेशन कैंसल हो चुके यूनिट से सप्लाई पर ₹47.53 करोड़ के इनपुट टैक्स क्रेडिट को अस्वीकार करने का प्रस्ताव है। यह माममाल वित्त वर्ष 2018-19 से वित्त वर्ष 2020-21 के बीच का है।
ट्राईडेंट को लुधियाना की सीजीएसटी से ₹51.86 करोड़ के टैक्स बकाए के लिए कारण बताओ नोटिस मिला है। इसमें ब्याज और जुर्माने की राशि भी शामिल है। यह नोटिस वित्त वर्ष 2018-19 से वित्त वर्ष 2020-21 के जीएसटी रिटर्न के अनुसार आईटीसी रिकॉन्सिलेंशन में खामियों और ई-वे बिल और जीएसटी रिटर्न के बीच अंतर के कारण टैक्स देनदारी को हल्का करने पर आधारित है।
साइएंट डीएलएम के बोर्ड ने राजेंद्र वेलागपुडी को 1 जुलाई से कंपनी का सीएमडी नियुक्त किया है। राजेंद्र पहले कंपनी के एमडी थे।
अश्वनी माहेश्वरी को 1 जुलाई से शारदा मोटर इंडस्ट्रीज का डिप्टी एमडी नियुक्त किया गया है।
केशव रूठिया 1 अगस्त से लक्ष्मी ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज के चीफ प्रोक्यूरमेंट ऑफिसर बनेंगे। इसके अलावा राजेश नाइक को 1 अगस्त से प्रेसिडेंट (मैन्युफैक्चरिंग) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वह प्रशांत पाटिल का स्थान लेंगे।
करूर वैश्य बैंक ने अपने नॉन-लाइफ इंश्योरेंस बिजनेस के लिए क्षेमा जनरल इंश्योरेंस के साथ एक समझौते पर साइन किए हैं।
गोदरेज प्रॉपर्टीज ने विवृत डेवलपर्स में 2.5% हिस्सेदारी गोदरेज वेंचर्स एंड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स को ₹8.63 करोड़ रुपये में बेच दी है।
Piccadily Agro Industries
बीएसई पर पहले से ही लिस्टेड पिक्काडिली एग्रो इंडस्ट्रीज के शेयरों की आज एनएसई पर भी एंट्री होगी।
बल्क डील्स
Ellenbarrie Industrial Gases
मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने एक कारोबारी दिन पहले लिस्ट हुए एलेनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेस के 20.95 लाख शेयर ₹511.10 के भाव पर ₹107.08 करोड़ में खरीदे हैं।
जेपी मॉर्गन फंड्स ने ₹1,067.88 के भाव पर कजरिया सीमेंट्स के 8.85 लाख शेयर ₹94.5 करोड़ में बेचे हैं।
रेमंड से अलग होकर 1 जुलाई को रेमंड रियल्टी की भी एंट्री हुई और लिस्टिंग के ही दिन नॉर्गेस बैंक ने सरकारी पेंशन फंड ग्लोबल के खाते से प्रति शेयर ₹1,005.94 के भाव पर इसके 4.12 लाख शेयर ₹41.5 करोड़ में बेचे हैं।
ब्लॉक डील्स
गोल्डमैन सैक्स (सिंगापुर) पीटीई-ओडीआई ने कडेंसा मास्टर फंड से ₹2,009.60 के भाव पर भारती एयरटेल के 1.03 लाख शेयर खरीदे हैं।
Hindustan Aeronautics Limited (HAL)
गोल्डमैन सैक्स (सिंगापुर) पीटीई-ओडीआई ने कडेंसा मास्टर फंड से ₹4,869.80 के भाव पर एचएएल के 1.05 लाख शेयर खरीदे हैं।
गोल्डमैन सैक्स (सिंगापुर) पीटीई-ओडीआई ने कडेंसा मास्टर फंड से ₹2,001.50 के भाव पर एचडीएफसी बैंक के 76,851 शेयर खरीदे हैं।
गोल्डमैन सैक्स (सिंगापुर) पीटीई-ओडीआई ने कडेंसा मास्टर फंड से ₹1,445.80 के भाव पर आईसीआईसीआई बैंक के 1.27 लाख शेयर खरीदे हैं।
गोल्डमैन सैक्स (सिंगापुर) पीटीई-ओडीआई ने कडेंसा मास्टर फंड से ₹6,095 के भाव पर कीन्स टेक्नोलॉजी इंडिया के 67,690 शेयर खरीदे हैं।
गोल्डमैन सैक्स (सिंगापुर) पीटीई-ओडीआई ने कडेंसा मास्टर फंड से ₹1,500.60 के भाव पर रिलायंस के 7.49 लाख शेयर खरीदे हैं।
गोल्डमैन सैक्स (सिंगापुर) पीटीई-ओडीआई ने कडेंसा मास्टर फंड से ₹457.55 के भाव पर वरूण बेवरेजेज के 15.25 लाख शेयर खरीदे हैं।
गोल्डमैन सैक्स (सिंगापुर) पीटीई-ओडीआई ने कडेंसा मास्टर फंड से ₹1,314.10 के भाव पर वोल्टास के 3.88 लाख शेयर खरीदे हैं।
आज एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज और संभव स्टील ट्यूब्स के शेयरों की बीएसई और एनएसई पर एंट्री होगी। वहीं सुपरटेक ईवी की बीएसई एसएमई तो सनटेक इंफ्रा सॉल्यूशंस और राम टेलीकॉम की एनएसई एसएमई पर एंट्री होगी।
एक्स-डिविडेंड
आज भारत सीट्स और सिका इंटरप्लांट सिस्टम्स के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। इसके अलावा एक्सएल एनर्जी के रिजॉल्यूशन प्लान-सस्पेंशन की एक्स-डेट है।
आरबीएल बैंक में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।